अब जल्द इलेक्ट्रिक Uber टैक्सियों में सफर करेंगे आप, किराया सामान्य से बहुत कम!

देश की लीडिंग कैब एग्रिगेटर्स में एक Uber India ने Electric Taxi की संख्या बढ़ाने के लिए जैप इलेक्ट्रिक से हाथ मिलाया है। इससे ना सिर्फ देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी।

उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है

मुख्य बातें
  • उबर ने जैप इलेक्ट्रिक से मिलाया हाथ
  • 25,000 इलेक्ट्रिक कारें चलाएगी उबर
  • किराया कम होने से ग्राहकों को फायदा
Uber India Partners With Zypp Electric: ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी उबर ने भारत में विभिन्न इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं और अन्य इकाइयों के साथ हाथ मिलाने की घोषणा की है। उबर ने बुधवार को कहा कि वह अपने भागीदारों के हरित परिवहन की ओर बदलाव में मदद करना चाहती है। कंपनी ने कहा कि उसने अगले दो साल में भारत में उबर मंच पर 25,000 इलेक्ट्रिक कारों को तैनात करने के लिए ईवी फ्लीट भागीदार लिथियम अर्बन टेक्नोलॉजीज, एवरेस्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड और मूव के साथ अपनी भागीदारी का विस्तार किया है। इसके अलावा उबर ने 2024 तक दिल्ली में 10,000 ईवी दोपहिया वाहनों के लिए जिप इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने ईवी वित्तपोषण के लिए 1,000 करोड़ रुपये निकालने को सिडबी से भी हाथ मिलाया है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें : 7 जून को लॉन्च होने वाली है नई Maruti Suzuki Jimny, शानदार अंदाज में होगी Gypsy की वापसी
संबंधित खबरें

उबर ग्रीन के नाम से पेश होगी सर्विस

संबंधित खबरें
End Of Feed