अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे Uber का किराया, कंपनी ने पेश की नई सुविधा

Uber India ने फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस देश में शुरू कर दी है जिसमें यूजर्स अपने हिसाब से उबर राइड का किराया बोली लगाकर तय कर सकेंगे। ये सर्विस पहले से भारत में इनड्राइव ऐप द्वारा मुहैया कराई जा रही है।

कॉलर उबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था

मुख्य बातें
  • उबर फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस शुरू
  • अपने हिसाब से बोली लगाएंगे यूजर्स
  • इनड्राइव पर पहले से मिल रही सुविधा
Uber Flexible Pricing Service: कैब सर्विस कंपनी उबर ने भारत के कई टियर 2 और 3 शहरों में अपने फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस सुविधा में यात्रियों को अपनी राइड के लिए एक विशेष किराया बोली लगाने की अनुमति मिल सके। बता दें कि फ्लेक्सिबल प्राइसिंग सर्विस कॉलर उबर फ्लेक्स का भारत में पहली बार पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट किया गया था।
संबंधित खबरें

इन शहरों में शुरू हुई सुविधा

संबंधित खबरें
टेकक्रंच के अनुसार, इस सर्विस का विस्तार अब औरंगाबाद, अजमेर, बरेली, चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, ग्वालियर, इंदौर, जोधपुर और सूरत जैसे शहरों तक कर दिया गया है। उबर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम वर्तमान में भारत के कुछ टियर 2 और 3 बाजारों में इस फीचर का टेस्ट कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed