Uber ने पेश किया पैसा बचाने वाला फीचर, अपने दोस्तों के साथ करें सस्ता सफर

Uber India ने यूजर्स के लिए पैसा बचाने वाला फीचर पेश किया है जिसका नाम Group Ride है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के साथ समान रूट पर यात्रा करके काफी सारा पैसा आसानी से बचा सकते हैं।

यूजर्स ग्रूप राइड का इस्तेमाल करते हैं तो वो कम से कम 30% तक किराया हर राइड पर बचा सकते हैं

मुख्य बातें
  • उबर ने पेश किया ग्रूप राइड फीचर
  • 3 दोस्तों के साथ करें सस्ती यात्रा
  • एक ही रूट वाले लोगों को फायदा
Uber Group Ride: उबर इंडिया ने एक नया फीचर पेश किया है जिससे लोगों की यात्रा अब और भी कम कीमत में पूरी हो जाएगी। कैब सुविधा देने वाली इस कंपनी ने भारत में ग्रूप राइड नामक सुविधा उपलब्ध करा दी है, इसकी सर्विस में आप एक रूट के अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ यात्रा कर सकते हैं। यानी अब आपको किसी गंतव्य स्थल तक पहुंचने में जितना किराया लगता था, उसे चार हिस्सों में बांटने का मौका उबर ने सवारियों को दिया है। उबर का कहना है कि अगर यूजर्स ग्रूप राइड का इस्तेमाल करते हैं तो वो कम से कम 30 प्रतिशत तक किराया हर राइड पर बचा सकते हैं।
संबंधित खबरें

अपने दोस्तों को भेजें इनवाइट

संबंधित खबरें
उबर ने इस सर्विस को लेकर कहा, “दोस्तों के साथ अब सफर करना बहुत आसान हो गया हैः उबर ऐप पर ग्रूप राइड का विकल्प चुनें, अपने दोस्तों को इनवाइट भेजें और अपनी डेस्टिनेशन पर दोस्तों के साथ पहुंचें। दोस्त जो साथ में सफर करते हैं, वो साथ में पैसा बचाते हैं।” इस सर्विस पर बात करते हुए उबर इंडिया के सेंट्रल ऑपरेशन डायरेक्टर नितिश भूषण ने कहा कि ग्रूप राइड के साथ यूजर्स ज्यादा पैसा बचा पाएंगे। इससे ना सिर्फ पैसा बचेगा, बल्कि 4 की जगह एक गाड़ी सड़क पर मौजूद होगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed