ग्लोबल लेवल पर छाने वाली है ये मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द होगी शोकेस

बेंगलुरु आधारित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Ultraviolette Automotive भारत के बाद अब ग्लोबल लेवल पर मौजूदगी दर्ज करने वाला है। कंपनी मिलान में होने वाले वाले EICMA शो में इलेक्ट्रिक बाइक पेश करेगी।

ये शो दुनिया भर में मशहूर है और एफ77 इसके लिए एक और शानदार विकल्प है

मुख्य बातें
  • अल्ट्रावॉयलेट होगा ग्लोबल स्टार्टअप
  • भारत में बेच रही है इलेक्ट्रिक बाइक
  • लुक और रेंज दोनों में जोरदार F77

Ultraviolette F77 At EICMA 2023: बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव बीते कुछ समय से भारत में दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एफ77 बेच रहा है। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये रखी गई है। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। 7-12 नवंबर के बीच इटली के मिलान में होने वाले वाले ईआईसीएमए ट्रेड शो में अल्ट्रावॉयलेट इस इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस करने वाली है। गौरतलब है कि शानदार कारों के लिए ये शो दुनिया भर में मशहूर है और एफ77 इसके लिए एक और शानदार विकल्प है।

300 किमी से ज्यादा रेंज

इस ई-बाइक के टॉप मॉडल का नाम एफ77 रेकन है जिसे सिंगल चार्ज में 307 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन ट्रिम्स - शेडो, लाइटनिंग और लेजर में पेश की है। कंपनी ने इसके कुछ स्पेशल एडिशन भी मार्केट में उतारे हैं। ईआईसीएमए में भी कंपनी ना सिर्फ एफ77 शोकेस करने वाली है, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स भी इस मोटर शो में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए जा सकते हैं।

2016 से तैयार हो रही बाइक

2016 से कंपनी एफ77 पर काम कर रही है और 2019 में पहली बार इसे पेश किया गया था। करीब 6 साल तक काम करने के बाद आखिरकार इसे मार्केट में पेश किया गया है। ये बाइक फाइटर जेट से प्रेरित है और इसीलिए पैना डिजाइन और शानदार स्टाइल इसे मिला है। दिखने में ये काफी खूबसूरत है और नई एफ77 बहुत साफ सुथरे तरीके से तैयार की गई है।

End Of Feed