भारत में बनी नई इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 200 Kmph से ज्यादा है रफ्तार
Ultraviolette 7 नवंबर से शुरू हो रहे EICMA Trade Show 2023 में नई Electric Bike पेश करने वाली है। अब कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसकी स्पीड 195 किमी/घंटा पार होती नजर आई है।
ये बाइक 195 Kmph रफ्तार पर चलती दिखी है, वहीं टॉप स्पीड 200 Kmph से ज्यादा होने का अनुमान है।
- अल्ट्रावॉयलेट की नई बाइक टीज
- ग्लोबल लेवल पर जल्द होगी पेश
- 200 किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड!
Ultraviolette Teases New Electric Bike: बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव बीते कुछ समय से भारत में दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एफ77 बेच रहा है। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये रखी गई है। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। 7-12 नवंबर के बीच इटली के मिलान में होने वाले वाले ईआईसीएमए ट्रेड शो में अल्ट्रावॉयलेट इस इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस करने वाली है। गौरतलब है कि शानदार कारों के लिए ये शो दुनिया भर में मशहूर है और एफ77 इसके लिए एक और शानदार विकल्प है।
नया मॉडल ला रही कंपनी
अल्ट्रावॉयलेट ने टीजर जारी करते हुए नई इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई है। ये बाइक 195 किमी/घंटा रफ्तार पर चलती दिखी है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा होने का अनुमान है। इस ई-बाइक के टॉप मॉडल का नाम एफ77 रेकन है जिसे सिंगल चार्ज में 307 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन ट्रिम्स - शेडो, लाइटनिंग और लेजर में पेश की है। कंपनी ने इसके कुछ स्पेशल एडिशन भी मार्केट में उतारे हैं।
भारत में भी लॉन्च होगी!
2016 से कंपनी एफ77 पर काम कर रही है और 2019 में पहली बार इसे पेश किया गया था। ईआईसीएमए में भी कंपनी ना सिर्फ एफ77 शोकेस करने वाली है, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स भी इस मोटर शो में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए जा सकते हैं। ये बाइक फाइटर जेट से प्रेरित है और इसीलिए पैना डिजाइन और शानदार स्टाइल इसे मिला है। दिखने में ये काफी खूबसूरत है और नई एफ77 बहुत साफ सुथरे तरीके से तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें : IGI की जगह Jewar Airport से करेंगे हवाई यात्रा तो हर बार होगी मोटी सेविंग
7 सेकंड में 100 की स्पीड
एफ77 को बीएलडीसी ड्रायरेक्ट ड्राइव मोटर दी गई है जो 40.2 बीएचपी ताकत और 100 एनएम पीक टॉर्क बनाती है। सिर्फ 2.8 सेकंड में ये 0-60 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसे 0-100 किमी/घंटा स्पीड पकड़ने में 7 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 147 किमी/घंटा है। बाइक के साथ तीन राइडिंग मोड्स मिले हैं जिनमें ग्लाइट, कॉम्बैट और बेलिस्टिक आते हैं।
दमदार है बैटरी और रेंज
अल्ट्रावॉयलेट एफ77 के साथ 10.5 किलोवाट-आर फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 307 किमी तक रेंज बाइक को देता है। ये भारत में अब तक किसी भी टू-व्हीलर में दिया गया सबसे बड़ा बैटरी पैक है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक में लगी बैटरी पर 8 साल की वारंटी दी है। अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं, वहीं अगला और पिछला पहिया क्रमशः 320 मिमी और 230 मिमी डिस्क ब्रेक्स के साथ आया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम को डुअल-चैनल एबीएस मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited