भारत में बनी नई इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर जारी, 200 Kmph से ज्यादा है रफ्तार

Ultraviolette 7 नवंबर से शुरू हो रहे EICMA Trade Show 2023 में नई Electric Bike पेश करने वाली है। अब कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है जिसमें इसकी स्पीड 195 किमी/घंटा पार होती नजर आई है।

ये बाइक 195 Kmph रफ्तार पर चलती दिखी है, वहीं टॉप स्पीड 200 Kmph से ज्यादा होने का अनुमान है

मुख्य बातें
  • अल्ट्रावॉयलेट की नई बाइक टीज
  • ग्लोबल लेवल पर जल्द होगी पेश
  • 200 किमी/घंटा से ज्यादा स्पीड!

Ultraviolette Teases New Electric Bike: बेंगलुरु आधारित स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव बीते कुछ समय से भारत में दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एफ77 बेच रहा है। अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की एक्सशोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये रखी गई है। अब कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। 7-12 नवंबर के बीच इटली के मिलान में होने वाले वाले ईआईसीएमए ट्रेड शो में अल्ट्रावॉयलेट इस इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस करने वाली है। गौरतलब है कि शानदार कारों के लिए ये शो दुनिया भर में मशहूर है और एफ77 इसके लिए एक और शानदार विकल्प है।

नया मॉडल ला रही कंपनी

अल्ट्रावॉयलेट ने टीजर जारी करते हुए नई इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई है। ये बाइक 195 किमी/घंटा रफ्तार पर चलती दिखी है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा होने का अनुमान है। इस ई-बाइक के टॉप मॉडल का नाम एफ77 रेकन है जिसे सिंगल चार्ज में 307 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने ये इलेक्ट्रिक बाइक तीन ट्रिम्स - शेडो, लाइटनिंग और लेजर में पेश की है। कंपनी ने इसके कुछ स्पेशल एडिशन भी मार्केट में उतारे हैं।

भारत में भी लॉन्च होगी!

2016 से कंपनी एफ77 पर काम कर रही है और 2019 में पहली बार इसे पेश किया गया था। ईआईसीएमए में भी कंपनी ना सिर्फ एफ77 शोकेस करने वाली है, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स भी इस मोटर शो में ग्लोबल मार्केट के लिए पेश किए जा सकते हैं। ये बाइक फाइटर जेट से प्रेरित है और इसीलिए पैना डिजाइन और शानदार स्टाइल इसे मिला है। दिखने में ये काफी खूबसूरत है और नई एफ77 बहुत साफ सुथरे तरीके से तैयार की गई है।

End Of Feed