अपने लुक से तहलका मचा देगी ये मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक, 1 चार्ज में चलेगी 307 Km!

अल्ट्रावायलेट 24 नवंबर को भारत में बिल्कुल नई और बेहद खूबसूरत इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक F77 लॉन्च करने वाली है. इस ई-बाइक की बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और 10,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं.

दा कि कि 5 ज्या इलेक्ट्रि स्टार्टअप F77

मुख्य बातें
  • 23 अक्टूबर से शुरू होगी F77 की बुकिंग
  • 24 नवंबर को लॉन्च की जाएगी ई-बाइक
  • सिंगल चार्ज में 307 किमी रेंज का दावा
Ultraviolette F77 Electric Bike: अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक F77 लॉन्च करने वाली है. शानदार लुक वाली ये मेड इन इंडिया ई-बाइक 24 नवंबर को देश में लॉन्च की जाएगी जिसके लिए कंपनी 23 अक्टूबर से बुकिंग शुरू करने वाली है. दावा किया गया है कि 5 साल से भी ज्यादा समय से ये इलेक्ट्रिक स्टार्टअप F77 पर काम कर रहा है और इसके साथ हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं. इन 5 साल में अल्ट्रावायलेट F77 की तकनीक और डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए गए ताकि इसे पहले से बेहतर बनाया जा सके.
संबंधित खबरें
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी?
रेंज की बात करें तो अल्ट्रावायलेट F77 के सिंगल चार्ज में 307 किमी तक चलने का प्रॉमिस कंपनी ने किया है. सबसे पहले कंपनी ने इसे करीब 100 किमी रेंज वाला बनाया था, लेकिन मुकाबले को देखते हुए इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर इस आंकड़े तक लाया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस ई-बाइक की एक्सशोरूम कीमत 3-3.5 लाख रुपये के बीच होगी.
संबंधित खबरें
इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बैटरी पैक
संबंधित खबरें
End Of Feed