6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों की बदलेंगी नंबर प्लेट, जानें कैसे कटेगा Toll Tax
टोल प्लाजा पर जाम से मुक्ति का पुख्ता कदम भारत सरकार उठाने वाली है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 6 महीने में टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे और जीपीएस के माध्यम से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मुख्य बातें
- 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा
- GPS से वसूला जाएगा टोल टैक्स
- गाड़ियों की नंबर प्लेट भी बदलेंगी
Nitin Gadkari Said Toll Plazas Will Be Removed In 6 Months: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाइवे पर चलने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर दी है। उन्होंने कहा है कि 6 महीने के भीतर सभी टोल प्लाजा हटा लिए जाएंगे और टोल टैक्स की वसूली जीपीएस के माध्यम से की जाएगी। देश में राजमार्गों पर मौजूदा टोल प्लाजा को हटाने के लिए सरकार अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल संग्रह तंत्र समेत अन्य प्रौद्योगिकियां पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है। संबंधित खबरें
जीपीएस से वसूला जाएगा टोल संबंधित खबरें
उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है और यह दो-तीन साल में 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा, "सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस आधारित टोल व्यवस्था जैसी प्रौद्योगिकियां लाने पर विचार कर रही है... हम छह महीने में नई प्रौद्योगिकी लेकर आएंगे।"संबंधित खबरें
गाड़ियों की बदलेंगी नंबर प्लेटसंबंधित खबरें
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल संग्रह करने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली (स्वचालित नंबर प्लेट रीडर कैमरा) की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय आठ मिनट था। 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग आने के बाद प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर 47 सेकेंड रह गया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited