Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी की मौजूदगी में होगी इस मुद्दे पर बात
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स नेटवर्क का टाइम्स ड्राइव 27 नवंबर को टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स आयोजित करने वाला है। कॉनक्लेव में 20 से अधिक श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन के ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स, एनर्जी प्रोवाइडर्स, टेक इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल हैं।
कॉनक्लेव में 20 से अधिक श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
- टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स
- 27 नवंबर को किया जाएगा आयोजन
- महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी विस्तार से बात
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: टाइम्स नेटवर्क डिजिटल 27 नवंबर को नई दिल्ली में टाइम्स ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स आयोजित करने वाला है। ये थीम ड्राइविंग दी फ्यूचरः एक्सेलरेटिंग इंडियाज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी रिजोल्यूशन पर अधारित है। कॉनक्लेव में 20 से अधिक श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशन के ग्लोबल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स, एनर्जी प्रोवाइडर्स, टेक इनोवेटर्स और पॉलिसी मेकर्स शामिल हैं।
नितिन गडकरी होंगे चीफ गेस्ट
इस आयोजन के चीफ गेस्टसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे जो इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य और स्केलेबल ग्रीन मोबिलिटी पर बात करेंगे। ये बात भारत में टिकाउ और भविष्य के लिए तैयार ट्रांसपोर्ट ईकोसिस्टम को लेकर होगी।
टाइम्स ड्राइव ग्रीन
टाइम्स नेटवर्क डिजिटल के टाइम्स ड्राइव की पहल “टाइम्स ड्राइव ग्रीन” में चैंपियंस क्लीन फ्यूल व्हीकल्स और टिकाउ यातायात पर को व्यापक रूप से कवर किया गया। इसमें ईवी, हाइब्रिड, हाइड्रोजन वाहन के साथ बैटरी और इसके चार्जिंग नेटवर्क श्रेणियों को शामिल किया गया है। ट्राइम्स ड्राइव की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर दर्शकों को इंडस्ट्री के स्टेक होल्डर्स और पॉलिसी मेकर्स के बीच की बातें बताते हैं। इसमें भारत के प्रदूषण मुक्त का लक्ष्य आता है जिसमें ईंधन से चलने वाली गाड़ियों से क्लीन एनर्जी की ओर बढ़ना शामिल है।
टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव
टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉर्ड्स 2024 में एक्सपर्ट पैनल डिस्कशन की पूरी सीरीज होगी। यहां भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बात होगी। इसके अंतर्गत नए जमाने के इनोवेशन और फ्यूचर ट्रेंड्स में ईवी से हाइड्रोजन और हाइब्रिड विकल्पों पर फोकस होगा। पॉलिसी और वित्तीय सब्सिडी के तहत रेगुलेटरी और वित्तीय रोडमैप के अलावा मुख्य चुनौतियों और आने वाली संभावनाओं पर भी बात होगी।
कौन-कौन लेगा इसमें हिस्सा
इस कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे, इनमें नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट केस स्पेशलिस्ट प्रीतेश सिंह, मजेंटा मोबिलिटी के फाउंडर और सीईओ मैक्सन लेविस, ओबेन इलेक्ट्रिक की सीईओ और फाउंडर मधुमिता अग्रवाल, फोरसी अडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ रणधीर सिंह, सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के वाइस प्रसिडेंट अक्षय कश्यप, ड्रिवियो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के को-फाउंडर अजय अग्रवाल, नोमुरा रिसर्च इंस्टीट्यूट के सीनियर पार्टनर और ग्रुप हेड बिजनेस परफॉर्मेंस इंप्रूव कन्सल्टिंग आशिम शर्मा, बीवायडी इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल के वीपी राजीव चौहान, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स, स्टेलांटिस इंडिया के एमडी और सीईओ शैलेश हजेला और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स के डिप्टी एमडी गौरव गुप्ता शामिल हैं।
कहां देख सकते हैं अवॉर्ड
टाइम्स ड्राइव ग्रीन कॉनक्लेव एंड अवॉड्स 2024 को टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर 27 नवंबर शाम 6 बजे लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। इवेंट की ज्यादा जानकारी के लिए timesdrive.in साइट पर जाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited