उर्फी जावेद की नई SUV देखकर बना लेंगे खरीदने का मन, इंजन भी तगड़ा
Uorfi Javed ने हाल में अपने लिए नई Jeep Meridian SUV खरीदी है जो काफी प्रीमियम है और दमदार इंजन के साथ बेची जा रही है. इससे पहले उर्फी अमेरिकी कंपनी Jeep की ही Compass चला रही थीं जो अब अपग्रेड हो चुकी है.
जीप मेरिडियन असल में कम्पास का 7-सीटर वेरिएंट है जिसे दिखने में कुछ अलग बनाया गया है.
मुख्य बातें
- उर्फी जावेद की नई जीप मेरिडियन
- दिखने में शानदार, फीचर्स जोरदार
- एक्सशोरूम कीमत 30.10 लाख से शुरु
Uorfi Javed Brings Home New Jeep Meridian SUV: लगातार सुर्खियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद हाल में नई जीप मेरिडियन के साथ नजर आई हैं. उर्फी इससे पहले जीप कम्पास चला रही थीं, ऐसे में अमेरिकी ब्रांड के प्रति इनकी दिलचस्पी नई प्रीमियम एसयूवी में बदलती दिख रही है. हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इस नई एसयूवी की अनरैपिंग से लेकर केक काटने तक सब दिखा है. दिखने में जीप मेरिडियन बहुत तगड़ी है और इसके साथ उर्फी का तालमेल भी अच्छा नजर आने वाला है.
Uorfi Javed Brings Home New Jeep Merdian Premium SUV
7-सीटर कम्पस है नई मेरिडियन
जीप मेरिडियन असल में कम्पास का 7-सीटर वेरिएंट है जिसे दिखने में कुछ अलग बनाया गया है, इसके अलावा एसयूवी के केबिन में भी प्रीमियम फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिलेगी. ये प्रीमियम इंटीरियर एसयूवी के मॉडर्न अंदाज को भी दिखाता है. ऑफ-रोडिंग पसंद है तो ये सबसे जोरदार विकल्पों में एक बनती है और किसी भी तरह की सड़क पर भागने से ये नहीं हिचकिचाती.
कितनी है मेरिडियन की कीमत
उर्फी जावेद ने जो एसयूवी खरीदी है उसके साथ 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है. ये इंजन 170 पीएस ताकत और 350 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है, कंपनी ने इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांमिशन का विकल्प दिया है. यहां 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है जो इसे चलने में मक्खन बनाता है चाहे पहाड़ी रास्ता क्यों ना हो. नई मेरिडियन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 30.10 ललाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 37.15 लाख रुपये तक जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited