इस राज्य में 2027 तक मिलती रहेगी इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी, सरकार का फैसला

UP Electric Vehicle Subsidy: यूपी में यागी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को 2027 तक बढ़ा दिया है। बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के इस फैसले पर राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है। ये सब्सिडी दोपहिया वाहनों पर 5,000 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 1 लाख रुपये है।

UP Electric Vehicle Policy

सब्सिडी दोपहिया वाहनों पर 5,000 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 1 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • यूपी में मिलती रहेगी ईवी सब्सिडी
  • योगी सरकार ने 2027 तक बढ़ाई
  • इलेक्ट्रिक कारों पर 1 लाख रुपये

UP Electric Vehicle Subsidy: योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर छूट को अक्टूबर 2027 तक बढ़ा दिया है। इस संबंध में राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी देने की व्यवस्था है, ताकि इसे खरीदने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ सके। यह सब्सिडी दोपहिया वाहनों पर 5,000 रुपये और चार पहिया वाहनों पर 1 लाख रुपये है। अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर छूट सिर्फ एक साल के लिए थी, जो अक्टूबर 2023 में खत्म हो गई थी।

तिपहिया वाहनों पर छूट खत्म

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण एवं गतिशीलता नीति-2022 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक, तिपहिया वाहनों पर मिलने वाली छूट खत्म कर दी गई है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ही सरकार तिपहिया वाहनों पर भी 12,000 रुपये की छूट देती थी। सरकार ने इसकी अवधि नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

100 करोड़ रुपए की सब्सिडी

बता दें कि सरकार ने दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इन वाहनों की खरीद पर प्रति वाहन 5,000 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी का लाभ 100 करोड़ रुपए की राशि खत्म होने तक ही मिलेगा। यानी अधिकतम 20 लाख दोपहिया वाहनों पर ही सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह चार पहिया वाहनों के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited