Upcoming Cars In India: हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
इलेक्ट्रिक कारें तेजी से भारतीय मार्केट में पॉपुलर हो रही हैं। नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 2025 में भी हमें भारतीय मार्केट में कुछ बहुत ही शानदार और जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होती नजर आएंगी। किआ से लेकर हुंडई और टाटा से लेकर महिंद्रा तक ने नए साल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों से धमाल मचाने के लिए कमर कस ली है।
हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
Upcoming Cars In India 2025: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह मार्केट तेजी से फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है। भारत में जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिल रही हैं और लोग भी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ खूब आकर्षित हो रहे हैं। नए साल की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और हुंडई, किआ, टाटा और महिंद्रा जैसी पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों से कंज्यूमर्स को चौंकाने का फैसला कर लिया है। हम यहां आपको 2025 में लॉन्च होने वाली उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जिनपर आपको खास नजर रखनी चाहिये।
मारूति सुजुकी ई-विटारा
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी पेश कर दिया है। ये मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जो एक एसयूवी है। टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे। मारुति सुजुकी ने कार के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अगर कीमत आकर्षक होगी तो मुकाबले में दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स के लिए ये चिंताजनक हो सकता है।
टाटा हैरियर EV
भारत के इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में सबसे अधिक हिस्सेदारी अभी टाटा मोटर्स के पास है। टाटा द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में यह यह कार शोकेस की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा हैरियर EV को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लुक और स्टाइल के मामले में हैरियर ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, वहीं कंपनी इसके साथ ADAS जैसे हाइटेक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है। टाटा ने फिलहाल इसकी तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन बड़ा बैटरी पैक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, एक साल में बेच डालीं 20 लाख कारें
हुंडई क्रेटा EV
नई क्रेटा ईवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, स्पाय फोटो में कार का केबिन देखने को मिला है। नई क्रेटा ईवी के साथ स्टैंडर्ड क्रेटा वाला केबिन दिया जाएगा जिसमें डैशबोर्ड, एसी वेंट्स, ट्विन डिस्प्ले और एचवीएसी पैनल समान हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी में किए गए बाकी बदलावों में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पैडल शिफ्टर्स और स्टीयरिंग के साथ मिला ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक शामिल हैं। क्रेटा ईवी में ज्यादातर फीचर्स सामान्य क्रेटा वाले होंगे जिनमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS शामिल हैं।
टाटा सफारी EV
टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ-साथ आपको टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी देखने को मिल सकता है। टाटा सफारी EV को एलकार अभी तक बहुत कुछ साफ़ तो नहीं है लेकिन बैटरी और अन्य मामलों में यह काफी हद तक हैरियर जैसी ही हो सकती है।
महिंद्रा BE 6E और XEV 9E
महिंद्रा ने BE 6E को 18.90 लाख रुपये तो XEV 9E को 21.90 लाख रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इन दोनों ही स्टाइलिश और धाकड़ कारों के टॉप मॉडल और उनकी कीमत को पूरी तरह 2025 में ही साफ किया जाएगा। महिंद्रा की दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों में बहुत सी चीजें एक जैसी हैं तो बहुत सी चीजें खासी अलग भी हैं। उदाहरण के लिए दोनों ही कारों का व्हीलबेस और चौड़ाई बराबर है। दोनों ही कारों में SUV-कूप स्टाइल का डिजाइन देखने को मिलता है। इतना ही नहीं दोनों ही कारों में 19 इंच के व्हील्स लगते हैं जिन्हें बदलकर आप 20 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लंबाई के मामले में महिंद्रा XEV 9E आगे है लेकिन व्हीलबेस और चौड़ाई बराबर है तो पीछे बैठने वाले यात्रियों को एक बराबर स्पेस और कम्फर्ट ही मिलेगा। BE 6E के 59 kWh की बैटरी के साथ 535 किलोमीटर की रेंज मिलती है जबकि XEV 9E में 542 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दूसरी तरफ 79 किलोवाट की बैटरी के साथ BE 6E आपको 682 किलोमीटर की रेंज मिलती है वहीं XEV 9E में आपको सिर्फ 656 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
किआ सायरोस EV
किआ ने हाल ही में भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV पेश की है। हालांकि फिलहाल यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में ही उपलब्ध है लेकिन 2025 में किआ इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आपको 35-40 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और यह कार आपको 400 किलोमीटर तक की रेंज भी ऑफर कर सकती है।
टाटा सिएरा EV
कर्व और कर्व ईवी की तर्ज पर नई टाटा सिएरा को भी क्रमशः अगस्त 2025 और सितंबर 2025 में लाया जा सकता है। नई टाटा सिएरा का लुक बहुत जोरदार है और इसे बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इसका नाम एटलस है जिसका मतलब अडेप्टिव टेक फॉर्वर्ड लाइफस्टाइल है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी आने वाले समय में एसयूवी, एमपीवी और सेडान तैयार करेगी। टाटा द्वारा सिएरा को पेट्रोल और डीजल ऑप्शंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा द्वारा 2025 में कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV भी लॉन्च की जा सकती है और यह कार महिंद्रा XUV 3XO पर आधारित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार में 34.5 किलोवाट से 39.5 किलोवाट क्षमता वाली बैटरी देखने को मिल सकती है और यह कार 20 लाख की कीमत में ही लॉन्च की जा सकती है।
टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार
टोयोटा ने भारतीय मार्केट में प्रोडक्शन मॉडल अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस कर दी है। लॉन्च होते ही नई अर्बन क्रूजर ईवी टोयोटा के ग्लोबल लाइनअप की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी बन जाएगी। इसे 10 जनवरी 2025 को होने वाले ब्रुसेल्स मोटर शो में शोकेस किया जाएगा और अगले साल के अंत तक ये भारतीय और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी। इसका बेस वेरिएंट फ्रंट व्हील ड्राइव वाला होगा जो 144 बीएचपी ताकत और 189 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी के दमदार वेरिएंट में 182 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने वाला बैटरी पैक मिलेगा। ये ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
छोटे साइज के ये दो इलेक्ट्रिक वाहन भारत में हुए लॉन्च, भीड़ में भी भागेंगे सरपट
Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
Bajaj Chetak Electric Launched in India: सबसे सस्ता चेतक इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, कीमत 1 लाख से भी कम
Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 18 लाख रुपये
e Vitara First Teaser: ये रही Maruti Suzuki e Vitara की पहली झलक, मुकाबले का टेंशन बढ़ाने जल्द होगी लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited