Upcoming Cars In India: हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें

इलेक्ट्रिक कारें तेजी से भारतीय मार्केट में पॉपुलर हो रही हैं। नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। 2025 में भी हमें भारतीय मार्केट में कुछ बहुत ही शानदार और जबरदस्त इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होती नजर आएंगी। किआ से लेकर हुंडई और टाटा से लेकर महिंद्रा तक ने नए साल में अपनी इलेक्ट्रिक कारों से धमाल मचाने के लिए कमर कस ली है।

हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें

Upcoming Cars In India 2025: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट है और यह मार्केट तेजी से फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है। भारत में जानी-मानी कार निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें देखने को मिल रही हैं और लोग भी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ खूब आकर्षित हो रहे हैं। नए साल की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और हुंडई, किआ, टाटा और महिंद्रा जैसी पॉपुलर कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों से कंज्यूमर्स को चौंकाने का फैसला कर लिया है। हम यहां आपको 2025 में लॉन्च होने वाली उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बता रहे हैं जिनपर आपको खास नजर रखनी चाहिये।

मारूति सुजुकी ई-विटारा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी पेश कर दिया है। ये मारुति सुजुकी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है जो एक एसयूवी है। टीजर में इलेक्ट्रिक एसयूवी के अगले हिस्से की झलक दिखी है जो बहुत आकर्षक लग रहा है। जानकारी मिली है कि नई एसयूवी 11 रंगों में पेश की जाएगी जिसमें से 5 रंग डुअल टोन और 6 रंग मोनोटोन होंगे। मारुति सुजुकी ने कार के केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। अगर कीमत आकर्षक होगी तो मुकाबले में दबदबा रखने वाली टाटा मोटर्स के लिए ये चिंताजनक हो सकता है।

मारूति सुजुकी ई-विटारा

तस्वीर साभार : Times Now Digital

टाटा हैरियर EV

भारत के इलेक्ट्रिक कारों के क्षेत्र में सबसे अधिक हिस्सेदारी अभी टाटा मोटर्स के पास है। टाटा द्वारा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में यह यह कार शोकेस की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा हैरियर EV को ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। लुक और स्टाइल के मामले में हैरियर ईवी स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही है, वहीं कंपनी इसके साथ ADAS जैसे हाइटेक फीचर्स उपलब्ध करा सकती है। टाटा ने फिलहाल इसकी तकनीकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन बड़ा बैटरी पैक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिल सकता है।

End Of Feed