बजाज N125 टेस्टिंग के दौरान हुई फिर से स्पॉट, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज इस साल की शुरुआत से ही एक के बाद एक कई शानदार बाइक्स लॉन्च कर चुकी है। अब लोग बेसब्री से बजाज की CNG बाइक का इंतजार कर रहे हैं जो दुनिया की पहली CNG भी होगी। इसी बीच बजाज 125 सेगमेंट में अपनी पल्सर N सीरीज की नई बाइक को लॉन्च कर सकता है जिसे टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

बजाज N125 टेस्टिंग के दौरान हुई फिर से स्पॉट, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स

Bajaj N 125: भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज इस साल की शुरुआत से ही काफी शानदार बाइक्स लॉन्च कर चुकी है। पहले पल्सर N250, पल्सर NS400Z और फिर पल्सर F250 भी बजाज ने इसी साल लॉन्च की हैं। फिलहाल बजाज अपनी CNG बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और लोग बेसब्री से दुनिया की पहली CNG बाइक का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच बजाज 125cc सेगमेंट में भी अपनी नई बाइक की टेस्टिंग कर रही है और रिपोर्ट्स की मानें तो यह बजाज पल्सर N125 बाइक हो सकती है। हाल ही में इस बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं इस बाइक में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

पल्सर N125 में क्या है नया

पल्सर N125 में इस बार एक नीले रंग का रियर पैनल देखने को मिला है और साथ ही बाइक में सिल्वर रंग का साइड पैनल भी देखने को मिला है। इसके साथ ही बाइक में पीछे की तरफ सिंगल पीेछे एल्युमीनियम ग्रैब रेल भी देखने को मिलती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बजाज पल्सर N125 में पल्सर N150 की तरह ही स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही बाइक में स्प्लिट सीट सेटअप भी देखने को मिलेगा।

End Of Feed