6-8 लाख रुपये है कार का बजट? भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs

भारतीय मार्केट में एसयूवी का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका है और हैचबैक या सेडान की जगह ग्राहक छोटे और मिड साइज की एसयूवी बहुत पसंद कर रहे हैं। यहां हम आपको अगले 2 महीने में लॉन्च हो रही बजटेड कारों की जानकारी दे रहे हैं।

Upcoming Compact SUVs In India

इन कारों की कीमत संभवतः 6-8 लाख रुपये के बीच होगी।

मुख्य बातें
  • 6 जून को लॉन्च होगी होंडा एलिवेट
  • 7 जून को लॉन्च होगी मारुति जिम्नी
  • 10 जुलाई को आएगी ह्यून्दे एक्सटर

Upcoming Affordable Cars In India: भारतीय मार्केट में एसयूवी का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका है और हैचबैक या सेडान की जगह ग्राहक छोटे और मिड साइज की एसयूवी बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें भी खासतौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब खरीदा जा रहा है, यही वजह है कि वाहन निर्माता भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहते हैं। मारुति सुजुकी से महिंद्रा औैर ह्यून्दे से होंडा तक आने वाले डेढ़ से दो महीने में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली हैं। इन कारों में टाटा पंच से मुकाबला करने वाली दो कारें मौजूद हैं, पहली होंडा एलिवेट है जो 6 जून को भारत में लॉन्च होगी, वहीं दूसरी ह्यून्दे एक्सटर है जो 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। इन कारों की कीमत संभवतः 6-8 लाख रुपये के बीच होगी।

ये भी पढ़ें : भारत में लॉन्च को तैयार है हार्ली-डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, पढ़ें सब कुछ

ह्यून्दे एक्सटर (अनुमानित कीमत 6-8 लाख)

ह्यून्दे ने अपनी सबसे सस्ती एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया है। ये कंपनी की सबसे छोटी एसयूवी होगी जिसे भारतीय मार्केट में 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इस डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी ग्राहकों को उपलबध कराया जाएगा।

होंडा एलिवेट (अनुमानित कीमत करीब 8 लाख)

होंडा जल्द ही देश में नई एलिवेट कॉॅम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी डीलरशिप लेवल पर शुरू कर दी गई है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले 21,000 रुपये टोकन के साथ इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हाल में कंपनी नई गाड़ी का एक टीजर जारी किया है जिसमें सामने आया है कि नई एलिवेट को पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। होंडा कार्स इंडिया 6 जून को नई एलिवेट भारत में पेश करने वाली है। इस कार का स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छा दिख रहा है और ये संभावित रूप से मौजूदा होंडा डब्ल्यूआर-वी की जगह लेने वाली है।

महिंद्रा एक्सयूवी100 (अनुमानित कीमत 8 से 9 लाख)

टाटा पंच ने मार्केट में आते ही अपना दबदबा बना लिया है और ग्राहकों के बीच ये कार तेजी से पॉपुलर हुई है। इसे टक्कर देने के लिए ह्यून्दे भी मार्केट में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी 10 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। लेकिन अब हम आपको जिस गाड़ी के बारे में बता रहे हैं वो सेगमेंट में मौजूद सभी गाड़ियों का बैंड बजाने का दम रखती है। महिंद्रा बहुत जल्द एक्सयूवी100 लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। माना जा रहा है कि ये महिंद्रा की सबसे सस्ती कार होगी जो आम जन के बजट में आएगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी (अनुमानित कीमत 8 से 10 लाख)

मारुति सुजुकी भारतीय मार्केट में 5-डोर जिम्नी ऑफरोडर लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है, ये नई एसयूवी 7 जून को देश में बिकना शुरू होगी। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार की बुकिंग शुरू कर थी और अब तक 30,000 से ज्यादा ग्राहक इसके बुक कर चुके हैं। नैक्सा के बैनर तले लॉन्च होने वाली इस ऑफ-रोड एसयूवी को शानदार लुक और स्टाइल दिया गया है। इसका मुकाबला मार्केट की धाकड़ खिलाड़ी महिंद्रा थार से होने वाला है। इसके अलावा एसयूवी सेगमेंट की अन्य कई कारों से भी ये भिड़ने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited