6-8 लाख रुपये है कार का बजट? भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये सस्ती कॉम्पैक्ट SUVs

भारतीय मार्केट में एसयूवी का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका है और हैचबैक या सेडान की जगह ग्राहक छोटे और मिड साइज की एसयूवी बहुत पसंद कर रहे हैं। यहां हम आपको अगले 2 महीने में लॉन्च हो रही बजटेड कारों की जानकारी दे रहे हैं।

ारों ीमत ंभवतः 6-8 ाख ुपये ीच ोगी

मुख्य बातें
  • 6 जून को लॉन्च होगी होंडा एलिवेट
  • 7 जून को लॉन्च होगी मारुति जिम्नी
  • 10 जुलाई को आएगी ह्यून्दे एक्सटर

Upcoming Affordable Cars In India: भारतीय मार्केट में एसयूवी का ट्रेंड बहुत बढ़ चुका है और हैचबैक या सेडान की जगह ग्राहक छोटे और मिड साइज की एसयूवी बहुत पसंद कर रहे हैं। इसमें भी खासतौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी को खूब खरीदा जा रहा है, यही वजह है कि वाहन निर्माता भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहते हैं। मारुति सुजुकी से महिंद्रा औैर ह्यून्दे से होंडा तक आने वाले डेढ़ से दो महीने में अपनी नई कारें लॉन्च करने वाली हैं। इन कारों में टाटा पंच से मुकाबला करने वाली दो कारें मौजूद हैं, पहली होंडा एलिवेट है जो 6 जून को भारत में लॉन्च होगी, वहीं दूसरी ह्यून्दे एक्सटर है जो 10 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। इन कारों की कीमत संभवतः 6-8 लाख रुपये के बीच होगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : भारत में लॉन्च को तैयार है हार्ली-डेविडसन की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, पढ़ें सब कुछ

संबंधित खबरें

ह्यून्दे एक्सटर (अनुमानित कीमत 6-8 लाख)

संबंधित खबरें
End Of Feed