SUVs से लेकर सेडान और इलेक्ट्रिक सेगमेंट तक, इस साल आ रही हैं ये कारें

क्या आप भी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की साबित हो सकती है। इस साल कई महत्त्वपूर्ण SUVs और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होनी हैं। आइये आपको 2024 में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताते हैं। SUVs से लेकर हैचबैक और सेडान तक इस साल कुछ बहुत ही महत्त्वपूर्ण कारें लॉन्च होनी हैं।

SUVs से लेकर सेडान और इलेक्ट्रिक तक

Cars Launching In 2024: क्या आप भी नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं? अगर ऐसा है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही ज्यादा काम की साबित हो सकती है। इस साल भारत में कुछ बहुत ही जरूरी कारें लॉन्च होनी हैं। SUVs से लेकर हैचबैक, सेडान और इलेक्ट्रिक कारों तक, इस साल भारत में बहुत सी कारें लॉन्च होनी हैं। आइये आज आपको भारत में लॉन्च होने जा रही टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं। साथ ही यह जानने कि कोशिश करते हैं कि कार में आपको कौन से खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टाटा अल्ट्रोज रेसर

टाटा अल्ट्रोज रेसर में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो 120 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करेगा। अल्ट्रोज i-टर्बो के मुकाबले यह इंजन 10 हॉर्सपावर की अधिक ताकत जनरेट करेगा। नई अल्ट्रोज में आपको 10.25 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिलती है। आपको बता दें कि यह वही टचस्क्रीन है जो आपको टाटा की नै एसयूवी कारों में देखने को मिलती है। इसके साथ ही आपको कार में 360 डिग्री व्यू वाला नया कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, वॉयस असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Tata Altroz Racer

मारुती सुजुकी डिजायर

मारुती सुजुकी डिजायर 2024 में आपको स्विफ्ट की नई जनरेशन वाला डिजाईन ही देखने को मिल सकता है। कार में आपको नए LED हैडलैंप के साथ-साथ एक नई ग्रिल भी देखने को मिल सकती है। कार में नए एलॉय व्हील्स और LED टेल लाइट्स भी देखने को मिल सकती हैं। कार में ड्यूल टोन कैबिन देखने को मिलता है और नई डिजायर में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही कार में आपको नया स्टीयरिंग व्हील, बेहतर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी देखने को मिलता है। कार में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, हाइट एडजस्टेबल सीट, 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का Z सीरीज 3 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है और यह इंजन 82PS की ताकत और 112nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
End Of Feed