Maruti Jimny से Tata Altroz CNG तक, मई 2023 में लॉन्च होने वाली हैं ये जोरदार कारें
अप्रैल की तरह मई 2023 भी कार ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। अगले महीने Maruti Suzuki Jimny से लेकर Tata Altroz CNG और BMW की दो लग्जरी कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली हैं।
अप्रैल की तरह मई भी कार ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
- मई में लॉन्च होंगी ये जोरदार कारें
- जिम्नी का हो रहा जम के इंतजार
- अल्ट्रोज सीएनजी भी आने वाली है
Upcoming Cars In May 2023: अप्रैल 2023 में भारतीय मार्केट के लिए कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जिनका काफी इंतजार किया जा रहा था, इनमें मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लैक्सस आरएक्स शामिल हैं। मई का महीना भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इसी महीने कंपनी बिल्कुल नई जिम्नी लॉन्च करने वाली है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था, कंपनी ने यहीं से इसकी बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अल्ट्रोज की सीएनजी वेरिएंट लेकर आ रही है। कई अन्य कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भी मई में लॉन्च किए जाने वाले हैं।
मारुति सुजुकी जिम्नी
जिम्नी के साथ मारुति सुजुकी भारत में जिप्सी की वापसी करने वाली है। इस कार को मई के अंत तक लॉन्च किया जाएगा औैर इसकी बुकिंग 21,000 रुपये टोकन देकर की जा सकती है। ये एसयूवी का 5 दरवाजों वाला मॉडल होगा और ऑफरोड क्षमता से ये गाड़ी लैस होगी। नई जिम्नी के साथ 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 105 एचपी ताकत बनाता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प मिलने वाले हैं। अनुमान है कि नई जिम्नी की एक्सशोरूम कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच होगी।
मई के अंत में आएगी बीएमडब्ल्यू एम2
बीएमडब्ल्यू भारतीय मार्केट में दूसरी पीढ़ी की एम2 लॉन्च करने के लिए तैयार है जो पूरी तरह इंपोर्टेड मॉडल होगा। नई एम2 को सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट में पेश किया जाएगा जो 3.0-लीटर ट्विन टर्बो इनलाइन 6 इंजन के साथ आएगी। ये दमदार इंजन 460 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी इसके साथ 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन सामान्य रूप से देगी, वहीं 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प में मिलेगा। ये कार एम डिविजन की अंतिम कार होगी जिसे पूरी तरह पेट्रोल से चलने वाला इंजन दिया जाएगा। बीएमडब्ल्यू एम2 की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है।
अल्ट्रोज सीएनजी की बुकिंग शुरू
टाटा मोटर्स अपने सीएनजी लाइनअप में इजाफा करते हुए मई 2023 में नई अल्ट्रोज सीएनजी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 21,000 रुपये के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी मई से ही शुरू होने का अनुमान है। कार के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के साथ मिलने वाला है। अल्ट्रोज हैचबैक का टॉप मॉडल अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 6 एयरबैग्स के साथ आने वाला है। कंपनी ने इस कार को 1.2-लीटर 3-सिलेंडर सीएनजी इंजन दिया है जो 77 एचपी ताकत और 97 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा।
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई
बीएमडब्ल्यू मई में एक्स3 का हाई परफॉर्मेंस वेरिएंट एक्स3 एम40आई भारत में लॉन्च करने वाली है जिसका इंजन एम340आई सेडान से लिया गया है। इस एसयूवी के साथ 3.0-लीटर 6-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 360 एचपी ताकत अऔर 500 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क बनाता है। ये 4-व्हील ड्राइव कार होगी जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने वाला है। नई एक्स3 एम40आई में एम स्पोर्ट स्टाइलिंग पैकेज सामान्य रूप से मिलेगा, इसके अलावा परफॉर्मेंस बढ़ाने वाले वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, एम स्पोर्ट ब्रेक्स, एम स्पोर्ट डिफरेंशियल और अडेप्टिव सस्पेंशन भी एसयूवी को मिलने वाले हैं। 5 लाख रुपये टोकन के साथ कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
हर दो पहिया वाहन खरीदार को मिलेंगे 2 हेलमेट, यहां सख्ती से लागू होने वाला है नियम
Maruti Suzuki Swift पर मिल रहा दमदार डिस्काउंट, नए मॉडल पर भी होगी बचत
Sony और Honda ने पेश की नई हाइटेक कार, जानें कितनी खास है Afeela 1 EV
Hyundai ने बढ़ा दी ग्राहकों की चहेती Venue की कीमत, जानें अब कितने की मिलेगी SUV
महंगा हुआ नई MG Windsor खरीदना, बढ़ती मांग के साथ कंपनी ने कीमत भी बढ़ाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited