Maruti Jimny से Tata Altroz CNG तक, मई 2023 में लॉन्च होने वाली हैं ये जोरदार कारें

अप्रैल की तरह मई 2023 भी कार ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। अगले महीने Maruti Suzuki Jimny से लेकर Tata Altroz CNG और BMW की दो लग्जरी कारें भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली हैं।

अप्रैल की तरह मई भी कार ग्राहकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

मुख्य बातें
  • मई में लॉन्च होंगी ये जोरदार कारें
  • जिम्नी का हो रहा जम के इंतजार
  • अल्ट्रोज सीएनजी भी आने वाली है

Upcoming Cars In May 2023: अप्रैल 2023 में भारतीय मार्केट के लिए कई गाड़ियां लॉन्च हुई हैं जिनका काफी इंतजार किया जा रहा था, इनमें मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, एमजी कॉमेट ईवी और 2023 लैक्सस आरएक्स शामिल हैं। मई का महीना भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इसी महीने कंपनी बिल्कुल नई जिम्नी लॉन्च करने वाली है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था, कंपनी ने यहीं से इसकी बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा टाटा मोटर्स भी अल्ट्रोज की सीएनजी वेरिएंट लेकर आ रही है। कई अन्य कारों के फेसलिफ्ट मॉडल भी मई में लॉन्च किए जाने वाले हैं।

Maruti Suzuki Jimny Off Roader SUV

मारुति सुजुकी जिम्नी

End Of Feed