मार्च में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें, जानिए इनके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ

क्या आप भी कार लेने का इंतजार कर रहे हैं और किसी नए ऑप्शन की तलाश कर रहे हैं? अगर हाँ तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपके लिए लेकर आये हैं मार्च में लॉन्च होने वाली कारों और उनके दमदार फीचर्स से लेकर उनकी कीमत तक सबकुछ। अगर आप भी किसी नए ऑप्शन को तलाश रहे हैं तो इन कारों पर एक नजर जरूर डालें।

Upcoming Cars In May

मार्च में लॉन्च होंगी ये कारें, जानिए दमदार फीचर्स और संभावित कीमत

Cars To Be Launched In March: क्या आप भी पिछले कुछ समय से कार लेने का इंतजार कर रहे हैं और मार्केट में किसी नई कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपके लिए ऐसी कारों की जानकारी लेकर आये हैं जिन्हें मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। अगर आप भी किसी नए या फिर बेहतर विकल्प की तलाश कर रहे थे तो इन कारों पर एक नजर जरूर डालें। हम इन कारों के दमदार फीचर्स और इनकी संभावित कीमत के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं। आइये डालते हैं मार्च में लॉन्च होने वाली कारों पर एक नजर।

BYD Seal: अगर आप एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह कार आपके लिए बेहद अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। BYD चीनी कार निर्माता कंपनी है और यह दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मानी जाती है। BYD की Seal एक सेडान कार होगी इसमें आपको 15.6 इंच के टचस्क्रीन वाले इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलेगा। कार को डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉरमेंस नाम के तीन वैरिएंट में पेश किया जा सकता है। साथ ही कार में सेफ्टी के लिए ADAS भी उपलब्ध करवाया जाएगा। कार के बेस मॉडल में आपको 61.4 kWh की बैटरी मिल सकती है जो 240 PS की पावर के साथ 460 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: भारतीयों की पहली पसंद बना ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए किस कंपनी ने बेची कितनी यूनिट्स

महिंद्रा XUV 300 फेसलिफ्ट: हाल ही में टेस्ट के दौरान इस कार की कुछ तस्वीरें भी लोगों के सामने आ गईं थीं जिसके बाद से लोग बेसब्री से इस कार का इंतजार कर रहे हैं। इस कार में आपको 1197cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलेगा। फिलहाल इस कार से संबंधित अन्य फीचर्स उपलब्ध नहीं हैं। कीमत की बात करें तो इस कार को 9 लाख की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।

क्रेटा N लाइन: हाल ही में ह्यून्दे ने क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल मार्केट में उतारा था और इसे इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था कि इसे सुपरहिट माना गया। अब लोग बेसब्री से क्रेटा N लाइन का इंतजार कर रहे हैं। सेफ्टी के लिहाज से क्रेटा N लाइन में भी आपको ADAS फीचर्स मिलते हैं और साथ ही कार में आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इस कार को 21 से 23 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited