Kia Clavis की पिछली सीट्स का फोटो हुआ लीक, पिछले यात्रियों के लिए भरपूर जगह

New Kia Clavis Rear Seat Spied: किआ इंडिया बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने हाल में जारी है। हाल में इसकी पिछली सीट्स नजर आई हैं जो मुकाबले के हिसाब से काफी आरामदायक लग रही हैं। नई किआ क्लाविस में पिछले यात्रियों को बैठने की पर्याप्त जगह मिलेगी।

नई किआ क्लाविस में पिछले यात्रियों को बैठने की पर्याप्त जगह मिलेगी

मुख्य बातें
  • किआ क्लाविस की पिछली सीट दिखी
  • यात्रियों के बैठने की पर्याप्त जगह मिली
  • बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी एसयूवी

New Kia Clavis Rear Seat Spied: किआ इंडिया बहुत जल्द नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका टीजर कंपनी ने हाल में जारी है। इसकी बिक्री 2025 की शुरुआती तिमाही में शुरू होने का अनुमान है। कयास लगा जा रहे हैं कि पेट्रोल इंजन के अलावा कंपनी नई क्लाविस को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में भी पेश करेगी। नए स्पाय शॉट्स से पुष्टि हुई है कि नई किआ क्लाविस को पैनोरमिक सनरूफ, एडीएएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, एलईडी लाइटिंग, सेल्टोस जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाले हैं। हाल में इसकी पिछली सीट्स नजर आई हैं जो मुकाबले के हिसाब से काफी आरामदायक लग रही हैं। नई किआ क्लाविस में पिछले यात्रियों को बैठने की पर्याप्त जगह मिलेगी।

पहले कौन सा मॉडल आएगा

किआ इंडिया यहां के मार्केट में इलेक्ट्रिक से पहले फ्यूल से चलने वाला मॉडल लॉन्च करेगी, इसके साथ हाइब्रिड भी लॉन्च किया जा सकता है। किआ क्लाविस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट इसी मॉडल पर आधारित होगा। कुल मिलाकर किआ अपनी सिस्टर कंपनी ह्यून्दे की सुपरहिट हो चुकी एक्सटर के मुकाबले में ये कार लाना चाह रही है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ह्यून्दे वेन्यू से भी होने वाला है। फिलहाल किआ इंडिया सालाना इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1 लाख यूनिट बनाने का प्लान लेकर चल रही है जिसका 80 फीसदी हिस्सा ईंधन से चलने वाला होगा।

End Of Feed