गोरिल्ला 450 से लेकर 650cc बुलेट तक, ये बाइक्स लेकर आ रही है रॉयल एनफील्ड

रॉयल एनफील्ड देश की जानी मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी की बाइक्स को देश के साथ-साथ दुनिया में भी काफी पसंद किया जाता है। आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानत हैं कि आने वाले समय में रॉयल एनफील्ड की तरफ से आपको कौन सी बाइक्स ऑफर की जा सकती हैं।

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450

Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड जानी-मानी भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है। देश-दुनिया में कंपनी की बाइक्स को लोग काफी पसंद करते हैं। साथ ही रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स को लेकर भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। लोग जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में कंपनी कौन सी बाइक्स लेकर आ रही है। आज हम आपको रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
गोरिल्ला 450: रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई 2024 को अपनी इस बाइक को भारत में लॉन्च करेगी। बाइक में गोल LED हेडलाइट, काफी स्लीक फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। बाइक की टेललाइट और टर्न सिग्नल्स भी LED वाले ही दिए गए हैं। बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन देखने को मिलते हैं और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.6 लाख रुपये रखी जायेगी।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 कंपनी की पांचवीं बाइक होगी जिसमें 650 cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलेगा। इससे पहले यही इंजन हमें इंटरसेप्टर 650, कंटीनेंटल GT650, सुपर मेटेओर 650 और शॉटगन650 में देखने को मिला है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासिक 650 का डिजाईन कमोबेश वैसा ही रहेगा जैसा क्लासिक 350 cc का है। बाइक में आगे की तरफ ड्यूल टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्सोर्बर देखने को मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार क्लासिक 650 के हर एक मॉडल में ABS दिया जाएगा। साथ ही बाइक में हमें वैसी LED लाइट्स ही देखने को मिल सकती हैं जैसी अभी तक कंपनी की अन्य बाइक्स पर हम देखते आये हैं। इस बाइक को 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
End Of Feed