वाहनों की बिक्री में बड़ी गिरावट, त्योहारी मौसम के बावजूद बना हुआ है काफी दबाव

Vehicle Sales Dip: भारतीय मार्केट में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में त्योहारी सीजन के बावजूद गिरावट दर्ज की गई है। उद्योग संगठन फाडा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अगस्त में कुल 3,09,053 यात्री वाहन (पीवी) का पंजीकरण हुआ, जबकि अगस्त 2023 में यह संख्या 3,23,720 थी।

Vehicle Sales Drop In August 2024

अगस्त में कुल 3,09,053 यात्री वाहन (पीवी) का पंजीकरण हुआ।

मुख्य बातें
  • पैसेंजर वाहनों की बिक्री में गिरावट
  • त्योहारी सीजन के बाद भी है दबाव
  • वाहनों की इंवेन्ट्री बड़ी चिंता की बात
Vehicle Sales Dip: ग्राहक खरीद में देरी, खराब उपभोक्ता धारणा तथा लगातार भारी बारिश के कारण भारत में यात्री वाहन की खुदरा बिक्री में अगस्त में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत की गिरावट आई। उद्योग संगठन फाडा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अगस्त में कुल 3,09,053 यात्री वाहन (पीवी) का पंजीकरण हुआ, जबकि अगस्त 2023 में यह संख्या 3,23,720 थी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने बयान में कहा, ‘‘ त्यौहारी मौसम के बावजूद बाजार पर काफी दबाव बना हुआ है...

समस्या और गंभीर हो रही है

वाहन अब 70-75 दिन तक गोदाम में रखे रहते हैं... और ‘इन्वेंट्री’ कुल 7.8 लाख वाहनों की है, जिसका मूल्य 77,800 करोड़ रुपये है।’’ उन्होंने कहा कि स्थिति पर प्रतिक्रिया देने के बजाय, पी.वी. मूल उपकरण निर्माता (ओ.ई.एम.) मासिक आधार पर डीलर को भेजे जाने वाले सामानों की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं, जिससे समस्या और भी गंभीर हो रही है।

तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए

सिंघानिया ने कहा, ‘‘ फाडा सभी बैंकों तथा एनबीएफसी से तत्काल हस्तक्षेप करने और अत्यधिक ‘स्टॉक’ रखने वाले डीलर को दिए जाने वाले वित्तपोषण को नियंत्रित करने का आग्रह करता है।’’ उन्होंने कहा कि इन डीलर को भी अपनी वित्तीय स्थिति की रक्षा के लिए अतिरिक्त ‘स्टॉक’ रखना बंद करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited