साइकिल के चौकोर पहिए देख सन्न रह गए लोग, आप भी सोच रहे होंगे ‘चलेगी कैसे’!
Square Cycling Video: आपने अमूमन गोल पहिए वाली ही साइकिल देखी होगी। पर सोशल मीडिया पर एक ऐसी साइकल वायरल हो रही है जिसमें चौकोर पहिए लगे हुए हैं। जिसकी फोटो देखते ही आप सोचेंगे कि भाई ये चलती कैसे होगी।
चौकोर पहिए वाली साइकिल (साभार : यूट्यूब चैनल The Q )
Square Cycling Video: आपने अमूमन गोल पहिए वाली ही साइकिल देखी होगी। पर सोशल मीडिया पर एक ऐसी साइकल वायरल हो रही है जिसमें चौकोर पहिए लगे हुए हैं। जिसकी फोटो देखते ही आप सोचेंगे कि भाई ये चलती कैसे होगी। पर जब आप वीडियो देखेंगे और उसमें साइकिल को चौकोर पहियों के साथ आराम से चलते हुए पाएंगे तो सोच में पड़ जाएंगे कि ये कमाल हुआ तो हुआ कैसे।
दरअसल, इस साइकिल का चक्का नहीं घूमता बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है। कैसे? यह आप वीडियो देखकर ठीक से समझ जाएंगे। लेकिन कुछ लोग यही सोच रहे हैं कि आखिर ऐसा करने की जरूरत ही क्या थी।
यूजर्स ने लिखा फालतू का इनोवेशन
यह वीडियो को ट्विटर के @Rainmaker1973 अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 11 अप्रैल को पोस्ट किया गया है और लिखा -The Q ने चौकोर पहियों के साथ चलने वाली ये साइकिल कैसे बनाई? पोस्ट को अब तक 2 करोड़ 13 हजार व्यू और 41500 लाइक्स मिल चुके हैं। लोग इस साइकिल को देख के हैरान हैं कि आखिर यह साइकिल चौकोर पहियों के साथ कैसे चल रही है। एक शख्स ने लिखा कि आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी? दूसरे ने लिखा कि भाई इसे कहते हैं फालतू के इनोवेशन। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह आइडिया बहुत पसंद आ रहा है। मतलब, वह इस चौकोर पहिए वाली साइकिल को मुरीद हो गए है! कुछ यूजर्स ने पूछ भी लिया कि ये मिलेगी कहां से?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
त्योहारी सीजन में 12 फीसदी बढ़ी वाहनों की बिक्री, 42 दिन में बिक गईं 43 लाख गाड़ियां
जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज की कारें, 3 प्रतिशत तक होगी बढ़ोतरी
Mahindra ने दिखाई BE 6e और XEV 9e Teased की झलक, दिखने में दोनों ही जोरदार
Tata Harrier और Safari पर धाकड़ डिस्काउंट, हाथ से जाने ना दें ये सुनहरा मौका
Honda Activa Electric की इलेक्ट्रिक मोटर का टीजर जारी, 27 नवंबर को पेश होगी EV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited