VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो

Vinfast Foray In Indian Market: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही विनफास्ट को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद वह अपने उत्पादों को पेश करेगी।

Vinfast Upcoming Cars In India

2025 की दूसरी छमाही में Plant बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद Vinfast अपने उत्पाद पेश करेगी।

मुख्य बातें
  • विनफास्ट भारत में ला रही नई कारें
  • सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें बनाती है कंपनी
  • 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी शोकेस किए

Vinfast Foray In Indian Market: वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता विनफास्ट ऑटो ने शनिवार को कहा कि वह इस साल के अंत तक दो इलेक्ट्रिक एसयूवी- वीएफ 7 और वीएफ 6 के साथ भारतीय बाजार में कदम रख देगी। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने पर 50 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही विनफास्ट को उम्मीद है कि 2025 की दूसरी छमाही में यह संयंत्र बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद वह अपने उत्पादों को पेश करेगी। विनफास्ट नई ईवी नीति के तहत प्रोत्साहन के लिए भारत में अपने निवेश पर विचार करने के लिए सरकार के साथ भी बातचीत कर रही है। वह भारत में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों को पश्चिम एशिया एवं अफ्रीकी बाजारों में निर्यात करना चाहती है।

वीएफ 7 और वीएफ 6

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी फाम सान चाउ ने यहां एक बातचीत में कहा, “उम्मीद है कि तूतीकोरिन संयंत्र साल की पहली छमाही के अंत या दूसरी छमाही की शुरुआत तक पूरा हो जाएगा, तब हम अपनी कारें पेश कर सकेंगे।” उन्होंने कहा कि विनफास्ट इस साल भारत में दो इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल लेकर आएगी जिनके नाम वीएफ 7 और वीएफ 6 होंगे।

तैयार हो रहा प्रोडक्श प्लांट

उन्होंने कहा, "हम एक दीर्घकालिक दृष्टि के साथ आए हैं, कारखाने का निर्माण हो रहा है, डीलरों और कार्यशालाओं का एक नेटवर्क और चार्जिंग पॉइंट्स का एक नेटवर्क भी खड़ा कर रहे हैं। हम कार बेचने के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए आना चाहते हैं।"

कई गाड़ियां शोकेस हुईं

विनफास्ट ने यहां आयोजित 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' में अपनी वीएफ3, वीएफ ई34, वीएफ8, वीएफ9 एसयूवी के साथ ईवो 200, क्लारा, फेलिज, वेंटो, थियोन इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्रैगनफ्लाई इलेक्ट्रिक बाइक और वीएफ पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited