टेस्टिंग के दौरान भारत में नजर आई ये धाकड़ इलेक्ट्रिक SUV, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

वियतनामी कार निर्माता कंपनी विनफास्ट की इलेक्ट्रिक SUV VF e34 फिलहाल विदेशी मार्केटों में बिकती हुई नजर आती है। अब हाल ही में कंपनी की यह कार भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। इस कार के साथ विनफास्ट भारत में एंट्री करेगी। आइये जानते हैं कि कंपनी की इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टेस्टिंग के दौरान भारत में नजर आई ये धाकड़ इलेक्ट्रिक SUV, जान लीजिये इसके खास फीचर्स

Vinfast VF e34: हाल ही में वियतनामी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी विनफास्ट की इलेक्ट्रिक SUV भारत में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। यह कंपनी दुनिया के अन्य देशों में बिकती है। काफी समय पहले से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि विनफास्ट भारत में एंट्री करेगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि कंपनी किस कार के साथ देश में कदम रखेगी। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद यह कहा जा सकता है कि भारत में कंपनी VF e34 कार के साथ ही कदम रखेगी। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

VF e34 का डिजाईन

VF e34 में आपको बहुत ही स्लीक LED DRL नजर आती है। यह DRL कार के पूरे फ्रंट पर फैली हुई है। इसके साथ ही यह DRL, LED हेडलैंप के ऊपर मौजूद है। कार में रूफ रेल, स्मोक्ड टेल लैंप, रियर स्पॉइलर भी है और कार का चार्जिंग पोर्ट पीछे की तरफ, C पिलर के साथ मौजूद है।

End Of Feed