कबाड़ होने के लिए लावारिस पड़ी है विराट कोहली की ये लग्जरी कार, जानें वजह
Virat Kohli की पहली स्पोर्ट्स कार Audi R8 लावारिस पड़ी है जो अब कबाड़ हो चुकी है. 2012 में विराट ने ये स्पोर्ट्स कार खरीदी थी जो बाद में सागर ठक्कर बेच दी गई और मुंबई पुलिस ने इस कार को जब्त कर लिया.
हाल में कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिनमें विराट की एक कबाड़ होती नजर आ रही है.
- लावारिस पड़ी है विराट की Audi R8
- कबाड़ हो चुकी है कोहली की Audi
- 2012 में खरीदी गई थी ये लग्जरी कार
Virat Kohli First Luxury Sport Car Abandoned: भारत के सबसे मशहूर और फुर्तीले क्रिकेटर्स में विराट कोहली का नाम टॉप के प्लेयर्स में शामिल है. क्रिकेट के साथ इनकी दिलचस्पी कारों में भी बहुत है और यही वजह है कि उनके कलेक्शन में एक से एक लग्जरी कारें मौजूद हैं. कोहली के गैराज में ज्यादातर ऑडी की कारें मौजूद क्योंकि वो भारत में कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर हैं. हाल में कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिनमें विराट की एक कबाड़ होती नजर आ रही है. ये ऑडी ए8 लग्जरी कार है जो महाराष्ट्र में लावारिस खड़ी हुई है.
क्यां जब्त हुई थी कोहली की कार?
2012 में विराट कोहली ने ऑडी ए8 स्पोर्ट्स कार खरीदी थी जो पुरानी जनरेशन की है. असल में विराट कोहली ने ये कार सागर ठक्कर नाम के एक शख्स को बेची थी जो बाद में एक अपराधी निकला और एक बड़े घोटाले में शामिल था. शैगी नाम से मशहूर इस शख्स ने ये लग्जरी कार विराट से खरीदकर अपनी गर्लफ्रैंड को तोहफे में दी थी. कॉलसेंटर स्कैम में फंसने के बाद सागर को गिरफ्तार कर लिया गया और इसकी सारी प्रॉपर्टी के साथ कारें भी जब्त कर ली गईं. इनमें से एक कार ऑडी R8 भी थी.
पहले थाने में कबाड़ होती रही कार
ऑडी की ये लग्जरी कार लंबे समय तक मुंबई पुलिस इंपाउंड ग्राउंड में खड़ी रही, यहां कार के लिए शेड या पार्किंग की कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है. यही वजह है कि बीते समय में मुंबई में आई बाढ़ और बारिश की वजह से ये कार बुरी तरह प्रभावित हुई है जो अब लगभग कबाड़ बन चुकी है. बता दें कि विराट कोहली के मालिकाना हक वाली ये कार सागर ने करीब 2.5 करोड़ रुपये देकर खरीदी थी. ये भी बता दें कि ये विराट की पहली स्पोर्ट्स कार बनी जो उनके लिए बहुत महत्व रखती है.
आलीशान है विराट का लग्जरी गैराज
विराट कोहली के गैराज में कई सारी शानदार और लग्जरी कारें खड़ी हैं. इसी साल की शुरुआत में वो दिल्ली की सड़कों पर पॉर्श पैनामेरा चलाते नजर आए थे. इसके अलावा कोहली के कार कलेक्शन में दो बेंटले बेंटायगा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और बेंटले फ्लाइंग स्पर, दो रेंज रोवर एसयूवी और ऑडी ब्रांड की लगभग सभी अल्ट्रा लग्जरी कारें शामिल हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Suzuki Access 125 का अपडेटेड मॉडल भारत में लॉन्च, कीमत समाएगी आपके बजट में
Royal Enfield Himalayan के पसीने छुड़ा सकती है, Auto Expo 2025 में नजर आई BMW की ये बाइक
फुल चार्ज में 620 Km तक चलेगी ह्यून्दे की ये SUV, ऑटो एक्सपो में हुआ डेब्यू
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited