Free में कैसे घूम सकते हैं Auto Expo 2025, ऐसे मिलेगा शानदार गाड़ियां देखने का मौका
How To Visit Auto Expo 2025 For Free: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 इस बार प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला है और ये हर 2 साल में एक बार होता है। इसे इवेंट को ऑटो एक्सपो के नाम से भी जाना जाता है जिसका पहला दिन मीडिया के लिए बुक होता है। 17 जनवरी के बाद 18 को डीलर्स की एंट्री भी खुल जाएगी और अंत में 19 से 22 जनवरी तक जनता ऑटो एक्सपो में जा सकेगी।
आपको मुफ्त में एंट्री भी इस ऑटोमोटिव इवेंट के लिए मिल सकती है।
मुख्य बातें
- Free में कैसे मिलेगी Auto Expo में Entry
- वेबसाइट पर Online Apply करना होगा
- 19 जनवरी से आम जनता के लिए खुलेगा
How To Visit Auto Expo 2025 For Free: भारत में लगने वाला ऑटोमोबाइल जगत का सबसे बड़ा मेला 17 जनवरी से शुरू होने वाला है जो 22 जनवरी 2025 तक चलेगा। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 इस बार प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला है और ये हर 2 साल में एक बार होता है। इसे इवेंट को ऑटो एक्सपो के नाम से भी जाना जाता है जिसका पहला दिन मीडिया के लिए बुक होता है। 17 जनवरी के बाद 18 को डीलर्स की एंट्री भी खुल जाएगी और अंत में 19 से 22 जनवरी तक जनता ऑटो एक्सपो में जा सकेगी। अगर आप भी इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको अता रहे हैं इसकी टिकट कहां से मिलेगी।
कहां से मिलेगा टिकट
ऑटो एक्सपो 2025 में अगर शानदार गाड़ियों का जमघट देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में पहुंचना होगा। इसके लिए भारत मोबिलिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी देनी और आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेंगे।
फ्री में कैसे घूमें ऑटो एक्सपो
ऑनलाइन अपनी एंट्री बुक करने वालों का ये काम मुफ्त में हो जाएगा। यानी आपको मुफ्त में एंट्री भी इस ऑटोमोटिव इवेंट के लिए मिल सकती है। करना सिर्फ इतना होगा कि पहले से ही खुदको ऑनलाइन रजिस्टर कर लें। इसके बाद 19 जनवरी 2025 से आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का नजारा देख सकेंगे। ध्यान रहे कि पहले दो दिन मीडिया के लिए बुक होते हैं, ऐसे में किसी भी परिस्थिति में गैरा मीडिया को ऑटो एक्सपो में एंट्री नहीं मिलेगी।
इन कंपनियों का होगा माहौल
प्रगति मैदान में बहुत जल्द ऐसी गाड़ियां देखने को मिलेंगी जिन्हें जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा कुछ कॉन्सेप्ट कारें भी यहां दिखाई देंगी। ऑटो एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी, ह्यून्दे, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, पॉर्श, फोक्सवैगन, स्कोडा, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी, विनफास्ट, बीवायडी, एमजी मोटर और सारी अन्य कंपनियों अपने वाहन शोकेस करने वाली हैं। इनमें से कुछ अपडेटेड, तो कुछ बिल्कुल नए वाहन होंगे, इसके अलावा कुछ कॉन्सेप्ट कारें भी देखने मिलेंगी।
इन जगहों पर आएगा मजा
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के ऑटो एक्सपो में आपको सबसे पहले आपकी नजरों में मारुति सुजुकी की नई ई विटारा और ह्यून्दे की नई क्रेटा ईवी आएंगी। इन्हें ये दोनों कंपनियों आयोजन के पहले ही दिन लॉन्च करने वाली है। इनके अलावा टाटा की बिल्कुल नई सिएरा ईवी, विनफास्ट की वीएफ7, विनफास्ट वीएफ9, बीवायडी सीलियन 7 और एमजी की साइबर्स्टर के अलावा नई एमजी एम9 को देखना दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक अनुभव होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited