Volkswagen Price Hike: फोक्सवैगन कारें जनवरी से हो जाएंगी महंगी, जानें क्यों सभी कंपनियां बढ़ा रहीं कीमत

फोक्सवैगन इंडिया ने जनवरी 2024 से अपने सभी वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मारुति सुजुकी, ह्यून्दे मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, ऑडी, मर्सिडीज बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू भी अपने वाहनों की कीमतें जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

Volkswagen Price Hike

नए साल में अगर नया वाहन खरीदना है तो इसके लिए मौजूदा से ज्यादा कीमत अदा करनी होगी।

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन कारें जनवरी से होंगी महंगी
  • बाकी कंपनियों ने भी कर दी घोषणा
  • लागत मूल्य में इजाफा बताया वजह

Volkswage Price Hike: वाहन विनिर्माता कंपनी फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बढ़ती विनिर्माण और सामग्री लागत के प्रभाव को कम करने के लिए एक जनवरी, 2024 से अपने सभी मॉडलों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अन्य वाहन विनिर्माता कंपनियां — मारुति सुजुकी, ह्यून्दे मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा, ऑडी, मर्सिडीज बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू भी अपने वाहनों की कीमतें जनवरी से बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

सभी कारें होंगी महंगी

फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के प्रवक्ता ने बयान में कहा कि विनिर्माण और कलपुर्जा लागत बढ़ने के कारण कंपनी की योजना एक जनवरी, 2024 से सभी मॉडलों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाने की है। फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया भारत में 11.48 लाख रुपये से लेकर 35.17 लाख रुपये तक की गाड़ियां बेचती है। इस कंपनी ने भी बाकी कंपनियों की तर्ज पर एक राग में लागत मूल्य बढ़ने का हवाला देकर वाहनों की कीमत बढ़ा दी हैं।

घिसा-पिटा है कारण

बीते करीब 4-5 साल से आपने भी ध्यान दिया होगा कि सभी वाहन निर्माता सिर्फ लागत मूल्य में बढ़ोतरी और कमजोर होते रुपये का हवाला देते हैं। यानी बीते कई सालों से लगातार लागत मूल्य बढ़ रही है और रुपये भी बिना किसी स्थिरता के लगातार गिरा जा रहा है। वाहनों की लगातार बढ़ती कीमत अब ग्राहकों का बजट बिगाड़ने लगी हैं, हालांकि कंपनियां हर 6-8 महीने में मामूली इजाफा ही करती है। कुल मिलाकर आपको नए साल में अगर नया वाहन खरीदना है तो इसके लिए मौजूदा से ज्यादा कीमत अदा करनी होगी।

ये भी पढ़ें : मारुति सुजुकी स्टॉक क्लियरेंस सेल इसी महीने खरीद पर बचा सकते हैं 2.30 लाख रुपये

ग्राहकों पर बोझ

वाहन निर्माताओं द्वारा लागत मूल्य में बढ़ोतरी को एक हिस्सा वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों के पाले में डालती हैं। इसे गाड़ियों की कीमत बढ़ाकर वसूल किया जाता है। वाहन निर्माता कंपनियों को पहली प्राथमिकता हमेशा ग्राहकों को देना चाहिए, इनमें से ज्यादातर यही करते हैं, लेकिन आए-दिन वाहनों की कीमत बढ़ाना कोई बहुत बड़ी आवश्यक्ता नजर नहीं आ रही है। जनवरी 2024 में वाहनों की कीमत बढ़ने वाली हैं, इसके बाद आप ये पाएंगे कि वित्त वर्ष बदलते ही, यानी मार्च-अप्रैल 2024 में भी कारों के दाम बढ़ाए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited