होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत की सबसे सुरक्षित कारों में एक फोक्सवैगन टाइगुन, लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन

फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी सबसे सेफ टाइगुन एसयूवी का नया ट्रेल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.29 लाख रुपये है और इसे कई बड़े बदलावों के साथ कंपनी ने भारत में पेश किया है।

Volkswagen Taigun Trail Edition Launched In IndiaVolkswagen Taigun Trail Edition Launched In IndiaVolkswagen Taigun Trail Edition Launched In India

इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.29 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन लॉन्च
  • 16.29 लाख रुपये है एसयूवी का दाम
  • कई बदलावों से लैस स्पेशल एडिशन

Volkswagen Taigun Trail Edition: फोक्सवैगन इंडिया ने देश की सबसे सुरक्षित कारों में एक टाइगुन एसयूवी का नया ट्रेल एडिशन लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.29 लाख रुपये रखी गई है जो 11 धाकड़ फीचर्स के साथ ट्रेल से प्रेरित डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन की बुकिंग्स को जीटी ऐज लिमिटेड कलेक्शन के बैनर तले एक्सक्लूसिव ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। टाइगुन के ट्रेल एडिशन को साइड ग्राफिक्स, काले रूफ फाइल, पिछले हिस्से में ट्रेल बैज, काले डोर गार्निश, काले ओआरवीएम के साथ लाल एक्सेंट और काले बेल्मॉन्ट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

कौन से नए फीचर्स मिले

बाहरी बदलावों के अलावा फोक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन में ट्रेल थीम का केबिन भी मिला है। यहां पडल लैंप्स और स्पोर्टी फुट पैडल्स दिए गए हैं। एसयूवी में डैशकैम के साथ डुअल कैमरा और इनबिल्ट 5.08 सेंटिमीटर आईपीएस एलसीडी दिया गया है। डैशकैम पर 140 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल, लूप रिकॉर्डिंग, इंपैक्ट सेंसर, मोशन डिटेक्शन, पार्किंग मॉनिटर, लो ल्यूक्स रिकॉर्डिंग, ऑटोमैटिक रिकॉर्डिंग के साथ इंजन स्टार्ट और पिक्चर कैप्चर और प्लेबैक शामिल हैं।

End Of Feed