फोक्सवैगन ने लॉन्च किए टाइगुन और वर्टस के साउंड एडिशन, जानें कितनी हैं अलग

Volkswagen ने भारतीय मार्केट में Taigun SUV और Virtus Sedan के Sound Edition लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने ये लिमिटेड एडिशन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट पर तैयार किए हैं जो नए फीचर्स के साथ आए हैं।

कंपनी ने ये लिमिटेड एडिशन दोनों कारों के टॉपलाइन वेरिएंट पर तैयार किए हैं जो नए फीचर्स के साथ आए हैं

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन
  • फोक्सवैगन वर्टस साउंड एडिशन
  • टॉपलाइन वेरिएंट पर हैं आधारित

Volkswagen Taigun & Virtus: फोक्सवैगन इंडिया ने टाइगुन और वर्टस सेडान के नए साउंड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। नए लिमिटेड एडिशन मॉडल्स को इन दोनों कारों के टॉप वेरिएंट पर तैयार किया गया है और ये सीमित संख्या में ग्राहकों को बेचे जाएंगे। फोक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन के टॉपलाइन एमटी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 16.33 लाख रुपये रखी गई है, वहीं एटी टॉपलाइन वेरिएंट 17.90 लाख का मिल रहा है। वर्टस साउंड एडिशन की बात करें तो मैनुअल गियरबॉक्स में इसकी कीमत 15.52 लाख रुपये है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए आपको 16.77 लाख रुपये खर्चने होंगे।

संबंधित खबरें

मिले कई बदलाव

फोक्सवैगन ने इन दोनों कारों के साउंड एडिशन को बाकी सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा अगली सीट्स के लिए इलेक्ट्रिक अडजस्टमेंट दिए हैं। यहां 7 स्पीकर सेटअप के साथ सबवूफर और एंप्लिफायर भी मिला है। दोनों गाड़ियों के सी-पिलर पर साउंड एडिशन बैजिंग दी गई है। टाइगुन साउंड एडिशन वाइल्ड चेरी रेड, लावा रेड, कार्बन स्टील ग्रे और राइजिंग ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराई गई है। इन रंगों के अलावा कंट्रास्ट रूफ और आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स भी विकल्प में मिले हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : छोटे पर्दे के बड़े स्टार रोहित रॉय ने खरीदी ये देसी इलेक्ट्रिक बाइक, चंद्रयान 3 से नाता

संबंधित खबरें
End Of Feed