फोक्सवैगन कारों पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट, 3.40 लाख रुपये तक होगी बचत

Volkswagen India ने मार्च 2024 में अपनी कारों पर 3.40 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कई तरह के फायदे कंपनी की कारों पर ग्राहकों को मिल रहे हैं।

Volkswagen Bumper Discount

इस महीने नई फोक्सवैगन कार खरीद आप 3.40 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन कारों पर बंपर डिस्काउंट
  • 3.40 लाख रुपये तक होगी सेविंग्स
  • कई तरह के ऑफर्स का मिला लाभ

Volkswagen Discount: मार्च 2024 में बड़ी कंपनियां अपने वाहनों पर कई तरह के डिस्काउंट दे रही हैं, इस लिस्ट में फोक्सवैगन भी जुड़ गई है। कंपनी ने अपनी सभी कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं, इसके अंतर्गत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं। यहां टाइगुन एसयूवी, वर्टस सेडान और टिगुआन एसयूवी पर जोरदार डिस्काउंट मिले हैं। इस महीने नई फोक्सवैगन कार खरीद आप 3.40 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आगे जानें किस वेरिएंट पर मिल रहा कितना डिस्काउंट।

फोक्सवैगन टिगुआन

फोक्सवैगन की भारत में सबसे महंगी एसयूवी टिगुआन है जिसकी शुरुआती कीमत 35.17 लाख रुपये है। ग्राहकों को 75,000-75,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के दिए गए हैं। इसके बाद 1 लाख रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्कांट और करीब 90,000 रुपये कीमत वाला 4 साल का सर्विस पैकेज भी मिल रहा है। यानी कुल मिलाकर इस एसयूवी पर 3.40 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन भारत में हुई लॉन्च, 16.82 लाख रुपये से शुरू हो रही कीमत

फोक्सवैगन टाइगुन

फोक्सवैगन टाइगुन एसयूवी पर 1.30 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 60,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 40,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस के अलावा 30,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। टाइगुन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.70 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है। एसयूवी को 1.0-लीटन टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिले हैं।

फोक्सवैगन वर्टस

कंपनी ने इस प्रीमियम सेडान पर 75,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट के 30,000-30,000 रुपये शामिल हैं। यहां 15,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिला है। वर्टस की एक्सशोरूम कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होती है जो 19.15 लाख तक जाती है। इसके साथ 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited