इस SUV पर मिल रहा बंपर दिवाली डिस्काउंट, 2.40 लाख रुपये तक होगी बचत

Volkswagen Taigun Diwali Discount: फोक्सवैगन टाइगुन के 1.0 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिला है, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और लॉयल्टी बोनस शामिल है। एसयूवी का 1.5 वेरिएंट 50,000 रुपये डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके अलावा 2023 मॉडल खरीदने पर ग्राहक अलग से 50,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

एसयूवी का 1.5 वेरिएंट 50,000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन टाइगुन पर दिवाली डिस्काउंट
  • 2.40 लाख रुपये तक कर सकेंगे बचत
  • 2023 मॉडल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Volkswagen Taigun Diwali Discount: ग्राहकों की त्योहारी खरीद को और भी सुखद बनाने के लिए फोक्सवैगन ने भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में एक टाइगुन पर जोरदार दिवाली डिस्काउंट दिया है। फोक्सवैगन टाइगुन के 1.0 मॉडल पर 1.50 लाख रुपये का डिस्काउंट मिला है, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और लॉयल्टी बोनस शामिल है। एसयूवी का 1.5 वेरिएंट 50,000 रुपये डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा 2023 मॉडल खरीदने पर ग्राहक अलग से 50,000 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं और एक्स्ट्रा 40,000 रुपये कीमत वाले 2 एयरबैग्स भी मिलेंगे।

अप्रैल में आया टीजी वेरिएंट

फोक्सवैगन इंडिया ने अप्रैल 2024 में ही टाइगुन के टीजी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। टाइगुन जीटी लाइन के साथ 1.0-लीटर इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये है। दूसरी तरफ टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.54 लाख रुपये है। फोक्सवैगन मुफ्त में 4 साल का सर्विस वेल्यू पैकेज भी दे रही है जो महंगे जीटी प्लस स्पोर्ट ट्रिक के साथ मुहैया कराया गया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed