Volkswagen ने भारत में शोकेस की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 442 KM

Volkswagen ID.4 EV Showcased In India: फोक्सवैगन इंडिया ने दुनिया भर में ग्राहकों की चहेती आईडी.4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर शोकेस कर दी है। ये खूबसूरत लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 442 किमी तक चलाई जा सकती है।

फोक्सवैग भार मे पहल बैटर चलन वाल इलेक्ट्रि का होग जिस जल् लॉन् किय जाएग

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन आईडी.4 भारत में हुई शोकेस
  • खूबसूरत लुक वाली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर
  • सिंगल चार्ज में 442 किमी तक चलेगी ईवी

Volkswagen ID.4 EV Showcased In India: फोक्सवैगन ने भारत में पूरी तरह इलेक्ट्रिक नई आईडी.4 क्रॉसओवर शोकेस कर दी है। ग्लोबल मार्केट में ये कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में एक है, आईडी.4 को कई ट्रिम्स में उपलब्ध कराया गया है और इसकी जगह ब्रांड के ग्लोबल पॉर्टफोलियो में आईडी.3 के नीचे की है। ये फोक्सवैगन की भारत में पहली बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। फोक्सवैगन ने इससे पहले भारत में आईडी.4 जीटीएक्स को 2023 में अपनी सालाना ब्रांड कॉन्फ्रेंस में शोकेस की थी। अब इसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाने वाला है।

लुक के मामले में जोरदार

फोक्सवैगन आईडी.4 शानदार लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है जो क्रॉसओवर स्टाइन और डिजाइन वाली है। दिखने में फोक्सवैगन आईडी.4 आकर्षक लुक वाली कार है जिसके साथ पैने हेडलैंप्स, अगले एयर इंटेक्स और टेललैंप्स और इन्हें जोड़ता लाइटबार दिया गया है। केबिन की बात करें तो कंपनी ने इस कार को सामान्य दिखने वाला लेआउट दिया है, लेकिन फीचर्स इसमें भर-भर के दिए गए हैं। यहां 12 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 5.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

End Of Feed