इस SUV पर मिल रहा है 3 लाख रुपये से भी ज्यादा डिस्काउंट, सेफ्टी में सुपरस्टार
Volkswagen Taigun Discount: फोक्सवैगन इंडिया ने अपनी 5-स्टार सेफ्टी वाली टाइगुन एसयूवी पर जोरदार डिस्काउंट दिया है। कंपनी ने सितंबर 2024 में इस धाकड़ एसयूवी पर 3.07 लाख रुपये तक छूट दी है। इसके अलावा कंपनी ने वर्टस और टिगुआन पर भी क्रमशः 1.45 लाख और 1.95 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है।
सितंबर 2024 में फोक्सवैगन टाइगुन की खरीद पर बंपर सेविंग की जा सकती है।
- फोक्सवैगन टाइगुन पर बंपर डिस्काउंट
- 3.07 लाख रुपये तक हो सकेगी बचत
- वर्टस और टिगुआन पर भी तगड़ी छूट
Volkswagen Taigun Discount: फोक्सवैगन की भारत में सबसे सुरक्षित एसयूवी टाइगुन पर जोरदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोक्सवैगन के कुछ डीलर्स ने 2023 मॉडल टाइगुन एसयूवी के 1.5 जीटी वेरिएंट पर 3.07 लाख रुपये डिस्काउंट दिया है। इसके 2024 मॉडल पर 60,000 रुपये से 1.25 लाख रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है जो इसके 1.0-लीटर इंजन लाइनअप पर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने वर्टस और टिगुआन पर भी क्रमशः 1.45 लाख और 1.95 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया है। कुल मिलाकर सितंबर 2024 में फोक्सवैगन टाइगुन की खरीद पर बंपर सेविंग की जा सकती है।
अप्रैल में आया टीजी वेरिएंट
फोक्सवैगन इंडिया ने अप्रैल 2024 में ही टाइगुन के टीजी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। टाइगुन जीटी लाइन के साथ 1.0-लीटर इंजन दिया गया है जो मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.08 लाख रुपये है। दूसरी तरफ टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट के साथ 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो ट्रांसमिशन से लैस है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 18.54 लाख रुपये है। फोक्सवैगन मुफ्त में 4 साल का सर्विस वेल्यू पैकेज भी दे रही है जो महंगे जीटी प्लस स्पोर्ट ट्रिक के साथ मुहैया कराया गया है।
नई फोक्सवैगन टाइगुन जीटी
कंपनी ने टाइगुन जीटी लाइन के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत बनाता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। टाइगुन के टॉप मॉडल क्रोम टापलाइन वाले तमाम फीचर्स जीटी लाइन में मिले हैं, लेकिन यहां कुछ कॉस्मैटिक बदलाव हैं जो इन्हें अलग करते हैं। यहां 17-इंच के कसीनो अलॉय व्हील्स, क्रोम की जगह अगली ग्रिल, हेडलाइट्स, रूफरेल्स, स्पॉइलर और बैज पर ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं।
टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट
फोक्सवैगन ने टाइगुन जीटी प्लस स्पोर्ट के साथ दमदार 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी से लोडेड है। इसके टॉप मॉडल जीटी प्लस क्रोम के मुकाबले नई जीटी प्लस स्पोर्ट पर ब्लैक्ड आउट स्टाइलिंग दी गई है। इसे कुछ जगहों पर रेड एक्सेंट दिया गया है जिनमें अगली ग्रिल, अगले फेंडर, बूटलिड और ब्रेक कैलिपर्स शामिल हैं। कार के केबिन में भी ये लाल रंग देखने को मिलता है। फोक्सवैगन टाइगुन के ब्लैक वर्जन का मुकाबला स्कोडा कुशक मॉन्टी कार्लो, किआ सेल्टोस एक्स-लाइन और ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन से शुरू हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited