Volkswagen ला रही बिल्कुल नई Compact SUV, जानें सबसे पहले कहां लॉन्च होगी

Volkswagen New Compact SUV: फोक्सवैगन ग्लोबल मार्केट में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का डेब्यू करने वाली है। कंपनी ने दुनिया के सामने पेश करने से पहले इस एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। इस नई एसयूवी को सबसे पहले ब्राजील के बाजार में पेश किया जाएगा, इसके बाद दुनिया भर में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी।

कंपनी लॉन्च के समय इसे फौक्सवैगन येह के नाम से लॉन्च कर सकती है

मुख्य बातें
  • फोक्सवैगन जल्द ला रही नई कॉम्पैक्ट SUV
  • ग्लोबल डेब्यू से पहले जारी किया नया टीजर
  • सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च होगी नई कार
Volkswagen New Compact SUV: फोक्सवैगन बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट एसयूवी का डेब्यू करने वाली है, इसकी जगह टाइगुन के नीचे की होगी। कंपनी ने दुनिया के सामने पेश करने से पहले इस एसयूवी का टीजर जारी कर दिया है। इस नई एसयूवी को सबसे पहले ब्राजील के बाजार में पेश किया जाएगा, इसके बाद दुनिया भर में इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। फिलहाल इसे फोक्सवैगन एओ कोडनेम से जाना जा रहा है, हालांकि कंपनी लॉन्च के समय इसे फौक्सवैगन येह के नाम से लॉन्च कर सकती है। आने वाले कुछ ही दिन में इसका प्रोटोटाइप ब्राजील में पेश किया जाएगा।

इस प्लेटफॉर्म पर बनी एसयूवी!

फोक्सवैगन इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए एमक्यूबी-ए0 प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है। इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ग्लोबल मार्केट में बिक रही कई अन्य कारों में भी किया गया है जिसमें मौजूदा जनरेशन वाली पोलो, नाइवस एसयूवी और टी-क्रॉस शामिल हैं। ये फोक्सवैगन इंडिया द्वारा तैयार एमक्यूबी-ए0-इन प्लैटफॉर्म जैसा ही है जिसे कंपनी ने टाइगुन, वर्टस, कुशक और स्लाविया में इस्तेमाल किया है। इसके अलावा आगामी स्कोडा केलक एसयूवी के साथ भी यही प्लेटफॉर्म दिया जाने वाला है।
End Of Feed