Volkswagen Virtus: वॉक्सवैगन की कारों पर मिल रहा ‘छप्पर-फाड़’ डिस्काउंट, अभी लपक लिया तो बचेंगे 2.30 लाख

फेस्टिव सीजन में नै कार खरीदने के लिए बंपर ऑफर्स की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हाल ही में जर्मन कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन ने ‘वॉक्स-फेस्ट 2024’ की शुरुआत की है। कंपनी की कारों पर फिलहाल बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और फिलहाल ऑफर लपक लेते हैं तो आप 2.30 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

वॉक्सवैगन की कारों पर मिल रहा ‘छप्पर-फाड़’ डिस्काउंट, अभी लपक लिया तो बचेंगे 2.30 लाख

VW Virtus: भारत में फेस्टिव सीजन का आगमन हो चुका है और इस मौके पर कार कंपनियों द्वारा दिए जाने फेस्टिव डिस्काउंट की शुरुआत भी हो चुकी है। हाल ही में जर्मन कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन ने अपनी कारों पर ‘छप्पर-फाड़ डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी द्वारा फेस्टिव सीजन के लिए ‘वॉक्स-फेस्ट 2024’ की शुरुआत कर दी गई है और फिलहाल कंपनी अपनी टाइगुन, टिगुआन और वर्टस कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप फिलहाल कंपनी के इस ऑफर को लपक लेते हैं तो आप 2.30 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। आइये जानते हैं किस कार के कौन से वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा ये ऑफर अक्टूबर 2024 तक लागू रहेगा।

वॉक्सवैगन टाइगुन

वॉक्सवैगन टाइगुन, कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV कार है और फिलहाल इस कार पर 2.30 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं। कार का एंट्री लेवल मॉडल, टाइगुन TSI कम्फर्टलाइन, 80,000 रुपये तक के बेनिफिट के साथ ऑफर किया जा रहा है। वहीं कार का टॉपलाइन 1.0 TSI इंजन वाला मॉडल 1.86 लाख रुपये तक के बेनिफिट के साथ ऑफर किया जा रहा है। टाइगुन का GT 1.5 TSI DSG (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक) मॉडल 2.28 लाख रुपये तक के बेनिफिट के साथ ऑफर किया जा रहा है। कार का GT प्लस 1.5 TSI मैन्युअल ट्रांसमिशन मॉडल 1.97 लाख रुपये तो वहीं कार के GT प्लस क्रोम 1.5 TSI DSG और GT प्लस स्पोर्ट 1.5 TSI DSG मॉडल्स पर 2.30 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स प्राप्त किये जा सकते हैं।

End Of Feed