Volvo भारत में 14 जून को पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में चलेगी लंबा

Volvo भारत में 14 जून को नई C40 Recharge Electric SUV से पर्दा हटाने वाली है जो देश में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इससे पहले कंपनी XC40 Recharge भारतीय मार्केट में बेच रही है।

Volvo इसी साल नई सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है

मुख्य बातें
  • भारत आ रही Volvo C40 Recharge
  • 14 जून को इलेक्ट्रिक कार का डेब्यू
  • इसी साल भारत में लॉन्च की जाएगी

Volvo C40 Recharge India Debut: मजबूती और सेफ्टी के लिए दुनियाभर में मशहूर वॉल्वो की कारें भारत में भी खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी अब 14 जून को देश में नई सी40 रिचार्ज ईवी से पर्दा हटाने वाली है। वॉल्वो की ओर से भारत में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक्ससी40 रिचार्ज के साथ बेची जाने वाली है। एक्ससी40 को देश के ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और यही वजह है कि कंपनी अब दूसरी इलेट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि वॉल्वो इसी साल नई सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च भी करने वाली है और 14 जून को इस एसयूवी का सिर्फ डेब्यू होने वाला है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Tata Altroz बनी भारत की सबसे सस्ती कार जिसके साथ मिलती है सनरूफ

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

संबंधित खबरें
End Of Feed