महंगी होने के बावजूद खूब बिक रही हैं वॉल्वो की कारें, इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी अच्छी
Volvo Car India ने पहली तीन तिमाहियों में पिछले साल इसी समय के मुकाबले कारों की बिक्री में 40 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। इसी अवधि में 2022 की बिक्री का आंकड़ा 1,252 वाहन था जो इस साल 1,751 वाहन हो गया है।
वॉल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा बिक्री वृद्धि में मुख्य रूप से एक्ससी60 का योगदान रहा।
- वॉल्वो कारों की बिक्री में इजाफा
- 40 प्रतिशत बढ़ी वॉल्वो की सेल
- अच्छा प्रदर्शन कर रही XC40
Volvo Car India Sales Growth: वॉल्वो कार इंडिया की इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 1,751 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 1,252 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की थी। वॉल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा, “बिक्री वृद्धि में मुख्य रूप से एक्ससी60 का योगदान रहा। इसकी कुल बिक्री में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।”
XC40 रिचार्ज की मांग
बयान के अनुसार, स्थानीय स्तर पर तैयार पूरी तरह इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रीचार्ज को भी इस दौरान अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसकी 419 इकाई बिकीं यानी कुल बिक्री में इसका 24 प्रतिशत हिस्सा रहा। कंपनी ने कहा कि जनवरी से सितंबर तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन खंड का अंश 27 प्रतिशत रहा।
प्रीमियक कारों का प्रदर्शन
वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “यह आंकड़ा ग्राहकों का हम पर विश्वास और भारतीय बाजार में प्रीमियम, सतत वाहन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।” वॉल्वो कार भारत में 2007 में आई थी। कंपनी अभी देशभर में 25 अधिकृत दुकानों से वाहनों की बिक्री करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited