वॉल्वो ने भारत में लॉन्च की नई सी40 रिचार्ज, सिंगल चार्ज में पहुंचेंगे दिल्ली से रोहतांग

Volvo Cars India ने नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है जिसकी इंट्रोडक्टरी एक्सशोरूम कीमत 61.25 लाख रुपये है। कंपनी की ये नई कार सिंगल चार्ज में दिल्ली से रोहतांग तक चलाई जा सकती है।

कंपनी कल यानी 5 सितंबर को शाम 5 बजे से नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज की बुकिंग शुरू करने वाली है

मुख्य बातें
  • नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज हुई लॉन्च
  • सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज
  • जोरदार फीचर्स से लोडेड नई ईवी

Volvo C40 Recharge India Launch: वॉल्वो कार्स इंडिया ने देश में नई सी40 रिचार्ज लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 61.25 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को फिलहाल इंट्रोडक्टरी रखा है और पहले 500 ग्राहकों को इस खास कीमत का फायदा मिलने वाला है। बता दें कि कंपनी कल यानी 5 सितंबर को शाम 5 बजे से नई वॉल्वो सी40 रिचार्ज की बुकिंग शुरू करने वाली है। नई ईवी इकलौते फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है जिसे 6 रंगों - क्रिस्टल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक, फ्यूजन रेड, क्लाउड ब्लू, सेज ग्रीन और फ्योर्ड ब्लू में पेश किया गया है।

फीचर्स से लोडेड है सी40 रिचार्ज

वॉल्वो ने नई सी40 रिचार्ज को हैमर शेप डीआरएल, सपाट ग्रिल, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, स्लोपिंग रूफलाइन, टेलगेट पर ब्लैक लिप स्पॉइलर और एलईडी टेललैंप्स दिए हैं। फीचर्स पर नजर डालें तो यहां 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा मिले हैं। कुल मिलाकर ये नई इलेक्ट्रिक कार हाइटेड और आधुनिक फीचर्स से लोडेड है।

End Of Feed