शुरू हुआ वॉल्वो की 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन, एक चार्ज में 600 किलोमीटर टेंशन फ्री
जानी मानी कार निर्माता कंपनी वॉल्वो ने हाल ही में जानकारी दी है कि कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV EX90 का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। इस कार को पहली बार नवंबर 2022 में लोगों के सामने पेश किया गया था और आखिरकार अब कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी का दावा है कि यह उनकी अब तक की सबसे सेफ कार है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

शुरू हुआ वॉल्वो की 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन, एक चार्ज में 600 किलोमीटर टेंशन फ्री
Volvo EX90: हाल ही में वॉल्वो की इलेक्ट्रिक SUV EX90 का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी है। वॉल्वो EX90 को पहली बार नवंबर 2022 में लोगों के सामने पेश किया गया था और अब 2 साल के बाद कंपनी की कार का प्रोडक्शन आखिरकार शुरू हो चुका है। वॉल्वो EX90, कंपनी की जानी मानी कार, XC90 के साथ ही मार्केट में मौजूद रहेगी। यह कार फिलहाल अमेरिकी कस्टमर्स को डिलीवर की जायेगी और इस कार की डिलीवरी की शुरुआत इस साल के अंत में होगी। यह कार भारत में भी लॉन्च की जाएगी और उम्मीद है कि साल 2025 में इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि वॉल्वो EX90 में क्या खास फीचर्स मिल सकते हैं?
रेंज और परफॉरमेंस
वॉल्वो EX90 में 111 किलोवाट की बैटरी मौजूद है और एक बार पोरी तरह चार्ज होने पर यह कार आपको 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान कर सकती है। इस कार के टॉप मॉडल में ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर्स मौजूद हैं जो 509 हॉर्सपावर और 910 nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। 7 सीटर होने के बावजूद यह कार मात्र 4.7 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह भी पढ़ें: MS Dhoni-Inspired Citroen: सिट्रोएन लॉन्च करेगी टीम धोनी के एडिशन वाली कारें, मिल सकते हैं ये खास फीचर्स
सेफ्टी के मामले में भी लोडेड
वॉल्वो का कहना है कि EX90 कंपनी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक भी है और इस कार में काफी एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान किये जाएंगे। वॉल्वो EX90 में 360 डिग्री कैमरा, 5 रेडार सेंसर, 16 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स देखने को मिलेंगे। इन सभी सेंसरों की मदद से कार अपने आस-पास के वातावरण को बेहतर तरीके से महसूस कर पाएगी और जल्दी से जल्दी रियेक्ट कर पाएगी। इन फीचर्स के अलावा कार में 14.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है जो काफी एडवांस्ड है और साथ ही कार में कनेक्टेड कार फीचर्स भी मौजूद हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

EV in India: साल 2032 तक भारत में होंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल, नई रिपोर्ट में किया गया बड़ा दावा

सिग्नल तोड़ना पड़ेगा महंगा, अब नए नियम से एक गलती से छिन सकता है लाइसेंस! जानें सरकार का नया प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited