14 जून को होगा नई Volvo C40 रिचार्ज का डेब्यू, सिंगल चार्ज में पहुंचाएगी दिल्ली से नैनीताल
Volvo 14 जून को भारतीय मार्केट में नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है। सिंगल चार्ज में ये ईवी 371 किमी तक रेंज देती है, मतलब एक बार फुल चार्ज करके आप इस कार को दिल्ली से नैनीताल ले जा सकते हैं।
वॉल्वो की ओर से भारत में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक्ससी40 रिचार्ज के साथ बेची जाने वाली है।
- वॉल्वो C40 रिचार्ज का भारत डेब्यू
- सिंगल चार्ज में दिल्ली से नैनीताल
- 14 जून को नई कार से हटेगा पर्दा
Volvo C40 Recharge India Debut: भारतीय अपर मिडिल क्लास से लेकर हाईक्लास लोगों के बीच वॉल्वो की कारें खूब पसंद की जाती हैं। कंपनी अब 14 जून को देश में नई सी40 रिचार्ज ईवी से पर्दा हटाने वाली है। वॉल्वो की ओर से भारत में ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जो एक्ससी40 रिचार्ज के साथ बेची जाने वाली है। एक्ससी40 को देश के ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है और यही वजह है कि कंपनी दूसरी इलेट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। बता दें कि वॉल्वो इसी साल नई सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च भी करने वाली है और 14 जून को इस एसयूवी का सिर्फ डेब्यू होने वाला है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
वॉल्वो ने चीन की कंपनी गीली के साथ मिलकर नया सीएफए प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसपर ये नई कार आधारित है। कंपनी सी40 रिचार्ज को सिंगल-मोटर रियर व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ दुनिया के लिए पेश करने वाली है। हालांकि अब तक वॉल्वो ने ये जानकारी नहीं दी है कि भारत में ईवी का कौन सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा। सी40 में 78 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया जाएगा जो 371 किमी तक रेंज सिंगल चार्ज में देता है।
जोरदार फीचर्स से लैस कार
वोल्वो सी40 की डिजाइन काफी पैनी और मॉडर्न नजर आ रही है, इसके अलावा ये कार कंपनी की सिग्नेचर स्टाइल के साथ आई है। कार के अगले हिस्से में ग्रिल की जगह बंद पैनल दिया गया है जिसके इर्द-गिर्द थॉर हैमर एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। इनके अलावा पतले एलईडी टेललाइट्स सी40 के पिछले हिस्से में दिए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन जोरदार फीचर्स से लैस है और इसमें यात्रियों को खूब सारी जगह मिलेगी। कार के साथ एंबिएंट लाइटिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री, वुड ब्लेंड और हार्मन कार्ड का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited