4 सितंबर को Volvo लॉन्च करेगी C40 इलेक्ट्रिक कार, 1 चार्ज में दिल्ली से जम्मू
Volvo भारतीय मार्केट में 4 सितंबर 2023 को नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। जोरदार लुक वाली ये नई ईवी सिंगल चार्ज में 530 किमी तक चलाई जा सकती है, यानी 1 चार्ज में दिल्ली से जम्मू।
वॉल्वो पहले से भारत में एक्ससी40 रिचार्ज बेच रही है जिसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है।
- वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारत में पेश
- 4 सितंबर को होगा कीमत का ऐलान
- फुल चार्ज में दिल्ली से जम्मू पहुंचें
Volvo C40 Recharge Launch Date: वॉल्वो ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई सी40 रिचार्ज ईवी के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये कंपनी की देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वॉल्वो पहले से भारत में एक्ससी40 रिचार्ज बेच रही है जिसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि देश में बिक रही वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की एक्सशोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सी40 रिचार्ज की कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी।
फीचर्स के मामले में तगड़ी है ईवी
वॉल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत का ऐलान कंपनी अगस्त 2023 में करने वाली है, वहीं इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन बहुत आधुनिक होगा और यहां हाइटेक फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिलेगी। कार में 9.0-इंच का टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार के केबिन में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।
स्टाइल और डिजाइन भी जोरदार
वॉल्वो सी40 रिचार्ज का स्टाइल और डिजाइन भी तगड़ा है और ये कार दिखने में वाकई बहुत अच्छी है। इसके अगले हिस्से में हैमर पैटर्न के ऑल-एलईडी डीआरएल से लैस एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, झुकती हुई छत दी गई है जो इसे कूपे स्टाइल का बनाती है। नई सी40 के साथ एक्ससी40 रिचार्ज वाले बहुत से फीचर्स मिलने वाले हैं। 6 रंगों में ये कार उपलब्ध कराई जाएगी जिनमें क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, जोर्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, ओनिक्स ब्लैक, क्लाउड ब्लू और सागा ग्रीन शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Tata Punch CNG भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी ईवी
वॉल्वो सी40 रिचार्ज को सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव और डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। कार के डुअल मोटर वेरिएंट को 78 किलोवाट-आर बैटरी पैस से लैस किया गया है जो इसे 420 किमी तक रेंज देता है। ये बैटरी पैक 402 बीएचपी ताकत और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। भारत में लॉन्च होने वाला मॉडल ई80 बैटरी पैक के साथ आएगा जो इसे सिंगल चार्ज में 530 किमी तक रेंज देता है। सिर्फ 4.7 सेकंड में ही सी40 रिचार्ज 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited