4 सितंबर को Volvo लॉन्च करेगी C40 इलेक्ट्रिक कार, 1 चार्ज में दिल्ली से जम्मू

Volvo भारतीय मार्केट में 4 सितंबर 2023 को नई C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। जोरदार लुक वाली ये नई ईवी सिंगल चार्ज में 530 किमी तक चलाई जा सकती है, यानी 1 चार्ज में दिल्ली से जम्मू।

वॉल्वो पहले से भारत में एक्ससी40 रिचार्ज बेच रही है जिसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है

मुख्य बातें
  • वॉल्वो सी40 रिचार्ज भारत में पेश
  • 4 सितंबर को होगा कीमत का ऐलान
  • फुल चार्ज में दिल्ली से जम्मू पहुंचें

Volvo C40 Recharge Launch Date: वॉल्वो ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई सी40 रिचार्ज ईवी के लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये कंपनी की देश में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वॉल्वो पहले से भारत में एक्ससी40 रिचार्ज बेच रही है जिसे ग्राहकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। बता दें कि देश में बिक रही वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की एक्सशोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये है, वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि नई सी40 रिचार्ज की कीमत करीब 60 लाख रुपये होगी।

संबंधित खबरें

फीचर्स के मामले में तगड़ी है ईवी

संबंधित खबरें

वॉल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत का ऐलान कंपनी अगस्त 2023 में करने वाली है, वहीं इसकी बुकिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। नई इलेक्ट्रिक कार का केबिन बहुत आधुनिक होगा और यहां हाइटेक फीचर्स की भरमार ग्राहकों को मिलेगी। कार में 9.0-इंच का टैबलेट जैसा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार के केबिन में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13-स्पीकर्स वाला हार्मन कार्डन म्यूजिक सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिलने वाले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed