क्या है Bharat series नंबर प्लेट? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
BH number series: सरकार ने पिछले साल सितंबर से BH नंबर सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। हम इसके बारे में आपको यहां बताने जा रहे हैं।
BH number series
BH या भारत सीरीज नंबर प्लेट्स को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। BH number series के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत पिछले साल सितंबर में शुरू की गई थी। एक राज्य से दूसरे राज्य में वाहनों के पंजीकरण को स्थानांतरित करने के बोझ को दूर करने विचार के साथ BH नंबर सीरीज को लाया गया है।
उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर दिल्ली में DL नंबर प्लेट वाली कार रजिस्टर्ड है, तो वह किसी अन्य राज्य में केवल 12 महीने तक चल सकती है। यदि कार मालिक नए राज्य में जाने का फैसला करता है, तो उसे उस विशेष राज्य में कार को रजिस्टर करवाना होगा। ये नियम मोटर वाहन अधिनियम, 1988, धारा 47 के अंतर्गत आता है।
BH series की क्या है जरूरत?
BH series के तहत कार मालिकों को इस बोझिल प्रक्रिया से राहत मिलती है और वे आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य में जा सकते हैं। BH number series होने से कार मालिकों को समय और पेपरवर्क करने से राहत मिलेगी।
क्या BH series के लिए कोई कर सकता है अप्लाई?
नहीं। BH नंबर सीरीज के लिए हर कोई अप्लाई नहीं कर सकता। इसका मकसद सरकारी अधिकारियों को नियमित तबादलों से होने वाले झंझट से बचाना है। ऐसे में सरकारी और राज्य के कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही प्राइवेट कर्मचारी भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनके चार से ज्यादा राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में ऑफिस हैं।
BH series के लिए कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए कार मालिकों को एलिजिबिलिटी प्रूफ की जरूरत होगी और वे MoRTH के वाहन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। ये कार कार खरीदते वक्त ऑटोमोबाइल डीलर की मदद से भी किया जा सकता है। डीलर को मालिक की ओर से पोर्टल पर फॉर्म 20 भरना होगा। प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को को फॉर्म 60 भरना होगा और एक एम्प्लॉयमेंट ID और वर्क सर्टिफिकेट देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Royal Enfield Goan Classic 350 आकर्षक कीमत पर लॉन्च, जानें नए में क्या-क्या मिला
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी नई e Vitara, मारुति सुजुकी की पहली EV
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited