40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
2024 में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर टाटा ने पंच को इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना दिया है। लेकिन पिछले 40 सालों से हर साल बेस्टसेलिंग कार का खिताब मारूति सुजुकी के सर था। मारूति से पहले भारत में कौन सी कारें सबसे ज्यादा बिकती थीं और आखिर ऐसा क्या हुआ कि मारूति सुजुकी इस साल पिछड़ गई? आज हम आपको यहां इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर
Best Seller Car 2024: पिछले 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी साल की बेस्टसेलर कार पर मारूति सुजुकी का लोगो नजर न आया हो। टाटा मोटर्स ने 2024 में भारत में पंच SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर मारूति सुजुकी की वैगन आर और स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही मारूति सुजुकी की 40 साल से कायम बादशाहत भी खत्म हो गई। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अब SUVs तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। 2024 में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 3 SUVs हैं। मारूति सुजुकी अभी भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और भारतीय कार मार्केट का SUVs की तरफ बढ़ता रुख, कंपनी के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ साबित हो रहा है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि 40 सालों तक कार मार्केट पर मजबूत पकड़ बनाए रखने वाली मारूति सुजुकी पिछड़ गई?
मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी हो रही है कम
10 लाख से अधिक कीमत वाली SUVs की बात करें तो मारूति सुजुकी के पास लिमिटेड विकल्प ही नजर आते हैं। यह भी एक बड़ी वजह है कि मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी कम हुई है। कोविड महामारी से पहले 2018 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कुल 33..49 लाख कारें बिकी थीं और मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी 52% थी। उस साल टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सारी कारें मारूति सुजुकी की ही थीं। 2024 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कुल 42.86 लाख कारें बिकीं लेकिन मार्केट में मारूति सुजुकी की हिस्सेदारी कम होकर 41% ही रह गई है। इतना ही नहीं, इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मारूति सुजुकी की तरफ से नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
मारूति और 40 साल की बादशाहत
आजादी के बाद हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। एंबेसडर के बाद मार्केट में सबसे मजबूत पकड़ प्रीमियर पद्मिनी की थी। साल 1985 तक मार्केट का हाल कमोबेश ऐसा ही रहा लेकिन इसी साल मारूति सुजुकी ने ज्यादा आधुनिक, विश्वसनीय और किफायती कार पेश की। यह कार मारूति 800 थी, जो कई परिवारों और लोगों की पहली कार भी बनी। 90 के दशक में भारतीय मार्केट को विदेशी कार कंपनियों के लिए भी खोल दिया गया। लेकिन फिर भी आने वाले 40 साल यानी 4 दशक तक मारूति ने मार्केट में अपनी बादशाहत बनाकर रखी।
मारूति की कारें और उनका रिकॉर्ड
मारूति 800 के बाद पहाड़ों की रानी कही जाने वाली मारूति सुजुकी आल्टो अगले 13 सालों तक बेस्टसेलिंग कार का ताज अपने नाम करते रही। 2011 में मारूति आल्टो की 3,11,367 यूनिट्स देश भर में बिकीं थीं। आज तक भारत में एक कैलेंडर वर्ष के दौरान कोई भी कार मारूति आल्टो का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। लेकिन 2018 के बाद मार्केट के हालत बदलने लगे।
यहां से शुरू हुआ मारूति का डाउनफॉल
2018 के बाद BS 4 की जगह BS 6 ने ले ली और कारों में एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए। अभी भी बेस्टसेलिंग कारें मारूति सुजुकी की ही थीं लेकिन अब बेस्टसेलिंग कार का ताज सेगमेंट के अनुसार अलग-अलग कारों के सर सजने लगा था। किसी वर्ष मारूति सुजुकी स्विफ्ट बेस्ट सेलिंग रही तो किसी वर्ष स्विफ्ट डिजायर और फिर 2020 से 2023 तक वैगन आर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। भारतीय मार्केट में हो रहे बदलाव और कस्टमर्स की बदलती पसंद का असर साफ़ दिखने लगा था।
2024 की बेस्टसेलर की 2021 वाली शुरुआत
टाटा पंच को 2021 में लॉन्च किया गया था। टाटा ने पंच को असली SUV वाले सभी कारक दिए हैं। पंच में आपको 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और SUV वाली कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन भी मिलती है। इस तरह 2021 में टाटा ने भारत में एन नए सेगमेंट, सब-4 मीटर SUV सेगमेंट, की शुरुआत की। अब यह सेगमेंट तेजी से ऐसे लोगों के लिए पसंदीदा ऑप्शन बन गया है जिन्हें मारूति स्विफ्ट जैसी हैचबैक कारें खरीदनी होती थी। 2022 में टाटा पंच ने हर महीने लगभग 10,000 यूनिट्स बेचकर खुदको टॉप 10 सबसे जयादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल कर लिया था। और आखिरकार 2024 में मारूति सुजुकी की 40 साल की बादशाहत खत्म करते हुए टाटा पंच इस साल की भारत की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
सिंगल चार्ज में दिल्ली से लखनऊ पहुंचाएगी नई Hyundai Creta EV, जानें कब लॉन्च होगी
नवंबर 2024 में बिकीं इस SUV की सिर्फ 47 यूनिट, अब कंपनी ने बढ़ा दी Basalt की कीमत
TATA ने तोड़ा Maruti Suzuki का 40 साल पुराना रिकॉर्ड, ये कार बनी 2024 की बेस्ट सेलर
होंडा टू-व्हीलर्स के लिए जोरदार रहा 2024, अब तक देश में बिक चुके 6 करोड़ से ज्यादा वाहन
Maruti Suzuki e Vitara इस तारीख को होगी लॉन्च, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी नई कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited