40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर

2024 में 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर टाटा ने पंच को इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना दिया है। लेकिन पिछले 40 सालों से हर साल बेस्टसेलिंग कार का खिताब मारूति सुजुकी के सर था। मारूति से पहले भारत में कौन सी कारें सबसे ज्यादा बिकती थीं और आखिर ऐसा क्या हुआ कि मारूति सुजुकी इस साल पिछड़ गई? आज हम आपको यहां इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

40 साल बाद ऐसा क्या हुआ, जो Maruti Suzuki को पछाड़ TATA की कार बनी बेस्ट सेलर

Best Seller Car 2024: पिछले 40 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी साल की बेस्टसेलर कार पर मारूति सुजुकी का लोगो नजर न आया हो। टाटा मोटर्स ने 2024 में भारत में पंच SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचकर मारूति सुजुकी की वैगन आर और स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही मारूति सुजुकी की 40 साल से कायम बादशाहत भी खत्म हो गई। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अब SUVs तेजी से पॉपुलर हो रही हैं। 2024 में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से 3 SUVs हैं। मारूति सुजुकी अभी भी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और भारतीय कार मार्केट का SUVs की तरफ बढ़ता रुख, कंपनी के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ साबित हो रहा है। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि 40 सालों तक कार मार्केट पर मजबूत पकड़ बनाए रखने वाली मारूति सुजुकी पिछड़ गई?

मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी हो रही है कम

10 लाख से अधिक कीमत वाली SUVs की बात करें तो मारूति सुजुकी के पास लिमिटेड विकल्प ही नजर आते हैं। यह भी एक बड़ी वजह है कि मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी कम हुई है। कोविड महामारी से पहले 2018 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कुल 33..49 लाख कारें बिकी थीं और मार्केट में मारूति की हिस्सेदारी 52% थी। उस साल टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में सारी कारें मारूति सुजुकी की ही थीं। 2024 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कुल 42.86 लाख कारें बिकीं लेकिन मार्केट में मारूति सुजुकी की हिस्सेदारी कम होकर 41% ही रह गई है। इतना ही नहीं, इस साल की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी मारूति सुजुकी की तरफ से नहीं है।

End Of Feed