कौन हैं अशोक एलस्वामी, जिनकी तारीफ करते नहीं थक रहे एलन मस्क

हाल ही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्वीट साझा कर अशोक एलस्वामी नाम के एक आदमी की जमकर तारीफ की है। अब लोग अशोक एलस्वामी के बारे में जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि अशोक पहले व्यक्ति थे जिन्हें टेस्ला की ऑटोपायलट टीम में हायर किया गया था। आइये जानते हैं अशोक एलस्वामी के बारे में।

कौन हैं अशोक एलस्वामी, जिनकी तारीफ करते नहीं थक रहे एलन मस्क

Elon Musk: टेस्ला दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है और इस कंपनी को इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में इनोवेशन के लिए भी जाना जाता है। एलन मस्क इस कंपनी के मालिक हैं और एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए अशोक एलस्वामी नाम के एक व्यक्ति की जमकर तारीफ की है। ज्यादातर लोग जानना चाहते हैं कि आखिर अशोक एलस्वामी हैं कौन? आपको बता दें कि अशोक एलस्वामी पहले व्यक्ति थे जिन्हें ऑटोपायलट टीम में हायर किया गया था। अशोक भारतीय मूल के नागरिक हैं और फिलहाल वह टेस्ला में ऑटोपायलट टीम के डायरेक्टर के रूप में नियुक्त हैं। एलन मस्क ने ट्वीट में कहा है कि अशोक टेस्ला की ऑटोपायलट से जुड़ने वाले पहले व्यक्ति हैं, और उनके और हमारी टीम के बिना हम भी किसी अन्य कार निर्माता कंपनी की तरह ही होते।

अशोक का चेन्नई से नाता

पेशे से अशोक एलस्वामी रोबोटिक्स इंजीनियर हैं और उनका संबंध चेन्नई से भी है। अशोक ने इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की डिग्री चेन्नई के गिन्डी में मौजूद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने अमेरिका स्थित कार्नेग मेलोन यूनिवर्सिटी से रोबोटिक्स सिस्टम की पढ़ाई की है। टेस्ला के साथ उन्हें 10 साल पूरे हो चुके हैं और टेस्ला से पहले वह वॉक्सवैगन में WABCO व्हीकल कंट्रोल सिस्टम में नियुक्त थे।

End Of Feed