Osamu Suzuki का हुआ निधन, इन्होने लगाया भारतीयों को कार का चस्का
जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। आज घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया है कि सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। 40 साल तक ओसामू सुजुकी ने कंपनी की अध्यक्षता की थी और 2021 में उन्होंने सुजुकी मोटर्स के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था।
पूर्व चेयरमैन का 94 साल की उम्र में हुआ निधन
Osamu Suzuki: 40 साल तक सुजुकी की कमान संभालने वाले ओसामू सुजुकी (Osamu Suzuki) का आज 94 साल की उम्र में निधन हो गया। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने हाल ही में इस दुखद घटना की जानकारी दी है। ओसामू सुजुकी, सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) के पूर्व चेयरमैन थे और 40 साल तक उन्होंने कंपनी की अध्यक्षता की थी। ओसामू सुजुकी का संबंध किसान परिवार से था और उनका जन्म मात्सुदा परिवार में हुआ था। शुरुआती तौर पर राजनीति में रूचि रखने वाले ओसामू सुजुकी की शादी जाने-माने सुजुकी परिवार में हुई थी और वहीं से उनकी कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया।
मात्सुदा से सुजुकी का सफर
ओसामू सुजुकी का जन्म जापान के एक किसान परिवार में हुआ था और उनका नाम ओसामू मात्सुदा () हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने सुजुकी परिवार में शादी की और साल 1958 में वाहन निर्माता कंपनी ‘सुजुकी मोटर्स’ (Suzuki Motor Corp) में काम करने की शुरुआत की। 1978 में वो कंपनी के प्रेजिडेंट बने और इसके बाद साल 2000 में उन्होंने कंपनी के चेयरमैन के रूप में कम करने की शुरुआत की। शुरुआती तौर पर ओसामू सुजुकी को राजनीति में रूचि थी लेकिन सुजुकी परिवार में शादी के बाद उनकी कहानी में आये मोड़ की बदौलत दुनिया उन्हें एक ‘कार लेजेंड’ के रूप में जानती है।
यह भी पढ़ें: Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
भारत को दी सबसे बड़ी कार कंपनी
ओसामू सुजुकी (Osamu Suzuki) को ऑटोमोबाइल की दुनिया का लेजेंड कहा जाता है। उनकी कई बड़ी उपलब्धियों में से एक भारत से भी जुड़ी हुई है। भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र को (Automobile India) आकार देने में ओसामू सुजुकी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1982 में सुजुकी मोटर्स ने भारतीय सरकार के साथ हाथ मिलाकर भारत में ‘मारूति उद्योग लिमिटेड’ (Maruti Udyog Limited) की शुरुआत की थी। इसके बाद भारत में किफायती और तगड़ी माइलेज वाली कारें काफी पॉपुलर हुईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
2025 में Tata ला रहा ये धाकड़ कारें, CNG से इलेक्ट्रिक तक सब मिलेगा
Honda Elevate पर बंपर डिस्काउंट के बचे हैं 5 दिन, इतनी बचत कर पाएंगे ग्राहक
BE6 और XEV 9e के बाद आ रही नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें कैसी होगी XEV 7e
Maruti Suzuki e Vitara को मिला 4-व्हील ड्राइव, बर्फीली जगह पर हो रही कठिन परीक्षा
2025 Honda Unicorn भारत में लॉन्च, 2 दशक से देश में बिक रही ये धाकड़ बाइक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited