Osamu Suzuki का हुआ निधन, इन्होने लगाया भारतीयों को कार का चस्का

जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) की तरफ से इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। आज घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया है कि सुजुकी मोटर्स के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी (Osamu Suzuki) का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है। 40 साल तक ओसामू सुजुकी ने कंपनी की अध्यक्षता की थी और 2021 में उन्होंने सुजुकी मोटर्स के चेयरमैन के पद से इस्तीफा दिया था।

पूर्व चेयरमैन का 94 साल की उम्र में हुआ निधन

Osamu Suzuki: 40 साल तक सुजुकी की कमान संभालने वाले ओसामू सुजुकी (Osamu Suzuki) का आज 94 साल की उम्र में निधन हो गया। जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motors) ने हाल ही में इस दुखद घटना की जानकारी दी है। ओसामू सुजुकी, सुजुकी मोटर्स (Suzuki Motor) के पूर्व चेयरमैन थे और 40 साल तक उन्होंने कंपनी की अध्यक्षता की थी। ओसामू सुजुकी का संबंध किसान परिवार से था और उनका जन्म मात्सुदा परिवार में हुआ था। शुरुआती तौर पर राजनीति में रूचि रखने वाले ओसामू सुजुकी की शादी जाने-माने सुजुकी परिवार में हुई थी और वहीं से उनकी कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया।

मात्सुदा से सुजुकी का सफर

ओसामू सुजुकी का जन्म जापान के एक किसान परिवार में हुआ था और उनका नाम ओसामू मात्सुदा () हुआ करता था। इसके बाद उन्होंने सुजुकी परिवार में शादी की और साल 1958 में वाहन निर्माता कंपनी ‘सुजुकी मोटर्स’ (Suzuki Motor Corp) में काम करने की शुरुआत की। 1978 में वो कंपनी के प्रेजिडेंट बने और इसके बाद साल 2000 में उन्होंने कंपनी के चेयरमैन के रूप में कम करने की शुरुआत की। शुरुआती तौर पर ओसामू सुजुकी को राजनीति में रूचि थी लेकिन सुजुकी परिवार में शादी के बाद उनकी कहानी में आये मोड़ की बदौलत दुनिया उन्हें एक ‘कार लेजेंड’ के रूप में जानती है।

End Of Feed